राजस्थान में नए बने सांचौर (Sanchore) जिले को रद्द होने से बचाने के लिए पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई (Sukhram Bishnoi) अपने 18 सहयोगियों के साथ पिछले 4 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके साथ 51 अन्य लोग भी जुड़े हैं, जो इसी मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. इनके अलावा सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं, जो जिले भर में अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करके इसी मांग को उठा रहे हैं. पूर्व मंत्री ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आज बड़े आंदोलन का आगाज किया है, जिसके चलते पूरे सांचौर में चक्का जाम किया गया है.
‘सरकार गारंटी देगी, तब खत्म होगा अनशन’
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस वक्त सांचौर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने 3 उपखंड मजिस्ट्रेट की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी भी लगाई है. आज इस आंदोलन के चलते जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं सरकारी स्कूलों के गेट पर स्टूडेंट्स ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सुखराम बिश्नोई ने साफ तौर से राजस्थान की भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सांचौर जिला को यथावत रखने की गांरटी सीएम नहीं देंगे, ये अनशन जारी रहेगा.
दूरी को ध्यान में रखकर बनाया गया नया जिला
सांचौर को जिला बनाए रखने की मांग वाला ज्ञापन कलेक्टर को सौंप दिया गया है. इसमें कहा गया है कि नवगठित सांचौर जिला मुख्यालय जालोर जिला मुख्यालय से 154 किलोमीटर दूर है. इसी दूरी को ध्यान में रखते हुए सांचौर को नया जिला बनाया गया है. ये जिला गुजरात राज्य की सीमा व कच्छ रण से लगता है. सांचौर जिला नेशनल हाइवे-68 व भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है. सांचौर को जिला घोषित करते समय तमाम तथ्यों को ध्यान में रखकर जिला बनाया गया है.
इन इलाकों में आज चक्का जाम की तैयारी
सांचौर के विभिन्न संगठनों और व्यापार महासंघ ने जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए आज सांचौर बंद की घोषणा की है. ऐसे में आज जिला मुख्यालय सहित विभिन्न हिस्सों जैसे- चितलवाना, झाब और सेवाड़ा, डूंगरी, बेडिया में चक्का जाम रहेगा. संघर्ष समिति का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी इमरजेंसी सेवा भी काली पट्टी बांधकर करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है.
सांचौर में पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
वाहन पार्किंग व्यवस्था स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान, लॉर्ड बुद्धा कॉलेज नगर पालिका के पास और पूरा बाजार बंद होने के कारण विभिन्न मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पेयजल व्यवस्था के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की गई है जो पार्किंग स्थल के पास खड़े किए जाएंगे. इसके अलावा सभा स्थल के नजदीक में भी टैंकर खड़े किए जाएंगे.