ऐसे ही नहीं कार्तिक आर्यन को ‘लंबी रेस का खिलाड़ी’ कहा जाता है. इसकी वजह उनकी पिछली परफॉर्मेंस है, जो उन्हें बेस्ट बनाती है. एक बार फिर वो वही काम कर रहे हैं.1 नवंबर को ‘भूल भुलैया 3’और ‘सिंघम अगेन’ के बीच महाक्लैश हुआ. शुरुआत में अजय देवगन की फिल्म आगे चल रही थी, लेकिन देखते ही देखते कार्तिक आर्यन ने बढ़त ले ली है. सातवें दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
7 दिनों में ‘भूल भुलैया 3’ ने कितने कमा लिए?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने सातवें दिन 9.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. छठे दिन की तुलना में यह काफी कम है, फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं पांचवें दिन 14 करोड़ की कमाई की थी. कुल मिलाकर अबतक भारत से फिल्म ने 158.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने अपना बजट निकाल लिया है. 150 करोड़ रुपये के खर्च पर बनी फिल्म ज्यादा कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन अपना ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. ‘भूल भुलैया 3’ को उनके करियर की हाइएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म बनने के लिए बस 26 करोड़ रुपये और कमाने होंगे.