Report Times
latestpoliticsमहाराष्ट्रराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महा विकास अघाड़ी पर बड़ा हमला बोला

महाराष्ट्र के धुले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महा विकास अघाड़ी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एमवीए की गाड़ी में न पहिए है और न ब्रेक, ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में आने पर हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता को ईश्वर का रूप मानते हैं.

हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में आने पर हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता को ईश्वर का रूप मानते हैं. हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वहीं कुछ लोगों की राजनीति का आधार ‘लोगों को लूटना’ है. जब लोगों को लूटने की नीयत वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सरकार में आ जाते हैं तो वो विकास ठप्प कर देते हैं, हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वहीं कुछ लोगों की राजनीति का आधार ‘लोगों को लूटना’ है. जब लोगों को लूटने की नीयत वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सरकार में आ जाते हैं तो वो विकास ठप्प कर देते हैं, हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं.

MVA के नेता महिलाओं को गाली दे रहे

पीएम मोदी ने कहा कि एमवीए के नेता महिलाओं को गाली दे रहे हैं. महाराष्ट्र की हर महिला को एमवीए से सतर्क रहना है. विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के लिए हमारी बहनों-बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है. जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है इसलिए, पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर बड़े फैसले लिए हैं.

महायुति की सरकार ने नए रिकॉर्ड बनाए

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने महाअघाड़ी वालों के धोखे से बनी सरकार के 2.5 साल देखें हैं. इन लोगों ने पहले सरकार लूटी और फिर महाराष्ट्र के लोगों को लूटने में भी वो लोग लग गए थे. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को ठप्प कर दिया. वधावन पोर्ट के काम में अड़ंगा लगा दिया, समृद्धि महामार्ग बनने में रुकावटें पैदा की. उन्होंने कहा कि अघाड़ी वालों ने हर उस योजना पर रोक लगा दी, जिससे महाराष्ट्र के लोगों का भविष्य उज्ज्वल होने वाला था. महायुति की सरकार ने 2.5 वर्षों में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए. महाराष्ट्र को उसका गौरव वापस मिला है.

कांग्रेस लाडली बहना योजना बंद कर देगी

पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं. कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश. महाराष्ट्र की कोई माता-बहन कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता मिलने पर लाडली बहना योजना बंद कर देगी. कांग्रेस इसके खिलाफ कोर्ट पहुंची है. कांग्रेस इस योजना को बंद करवाना चाहती है.

Related posts

पीएम मोदी की गारंटी और बीजेपी के घोषणापत्र का पूरी तरह करेंगे पालन- CM भजनलाल शर्मा

Report Times

लम्पी बीमारी की रोकथाम को लेकर हुई बैठक : नगरपालिका में बनाया कंट्रोल रूम, श्री कृष्ण गौशाला में बनाया आइशोलेशन वार्ड

Report Times

‘जय गोपाल जय गो माता’ कह साधु ने लगाई फांसी, VIDEO में बतायी सुसाइड की वजह

Report Times

Leave a Comment