चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
Advertisement
चिड़ावा के लाडले अभिषेक मिश्रा ने एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। राजस्थानी में गाए सॉन्ग ने धूम मचा रखी है। गणगौर म्यूजिक चैनल पर उनका नया सॉन्ग चुड़ले रा भरतार न्यू फ्यूजन वर्जन काफी चर्चा में है। शुक्रवार को रिलीज होने के साथ ही लोग इसे चाव से सुन रहे हैं।
Advertisement
इस सॉन्ग का म्यूजिक राहुल मोर ने दिया है। सॉन्ग मिक्स शशांक रंजन ने किया है। इसके काफी बोल पारंपरिक हैं और बाकी आशीष अली के लिखे हुए हैं। इस गीत का फिल्मांकन बतौर सिंगर अभिषेक मिश्रा, खुशी चाहर एवं आशु शर्मा पर किया गया है।
Advertisement
सिनेमेटोग्राफर धर्मेंद्र राव हैं और इसका निर्देशन गणगौर टीवी के अल्पेश टेलर ने किया है। इसे आप गणगौर म्यूजिक यू ट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं। ये सॉन्ग गणगौर टीवी पर भी नजर आएगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement