Report Times
CRIMElatestOtherकोलकाताक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपश्चिम बंगाल

आखिर क्यों, दुकानदार ने कस्टमर के गले पर मारा चाकू

कोलकाता। रिपोर्ट टाइम्स।

पश्चिम बंगाल से एक खौफनाक घटना सामने आई है. राज्य के मेदिनीपुर के मैना इलाके में महज 200 रुपये नहीं दे पाने पर दुकानदार ने ग्राहक के गले पर चाकू मार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि दुकानदार ग्राहक को शराब नहीं देना चाहता था क्योंकि उसके पिछले 200 रुपये उधार थे. हालांकि शख्स इसके बावजूद दुकानदार से शराब लेने के लिए जिद करने लगा. ऐसे में दुकानदार ने उसके गले में चाकू मार दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मैना के श्रीकांत गांव निवासी मोंटू दास दुकान पर शराब लेने गया था, लेकिन बकाया 200 रुपये को लेकर उसकी दुकानदार से बहस हो गई. बहस धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने मोंटू के गले पर चाकू मार दिया और वहां से भाग गया. इलाके के लोगों ने घायल व्यक्ति को रात में ही मैना अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही थाने में शिकायत भी दर्ज कराई.

ग्राहक ने दुकानदार पर चला दी गोली

हाल ही में बिहार में भी इस तरह का मामला सामने आया था. हालांकि राज्य के सहरसा में ग्राहक ने दुकानदार पर हमला कर दिया था. इलाके में बदमाश ग्राहक ने महज 20 रुपये के लिए चिकन बेचने वाले दुकानदार को मार दी थी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक दुकानदार ने चिकन के रेट 160 रुपये प्रति किलो बताए थे, लेकिन खरीददार युवक 130 रुपये से ज्यादा देने को नहीं तैयार था. दुकानदार बाद में 150 रुपये में चिकन देने को तैयार हो गया, लेकिन खरीददार युवक अपनी बात पर अड़ा था. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान बदमाश ग्राहक ने गोली निकालकर दुकानदार को मार दी. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को कर लिया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पान दुकानदार को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसे तमलुक अदालत में पेश किया गया और हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घायल मोंटू अभी भी गंभीर हालत में तमलुक अस्पताल में भर्ती है.

Related posts

कपड़े की दुकान में ऊपर से घुसे चोर : करीब 9 हजार रुपए और डीवीआर चुरा ले गए, एक ही तरीके से तीसरी वारदात

Report Times

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भजन सरकार का बड़ा फैसला! PKC-ERCP को लेकर क्या ऐलान?

Report Times

राजस्थान में 450 रुपए में सिलेंडर का वादा हवा-हवाई, बिना सब्सिडी के 23 लाख परिवार

Report Times

Leave a Comment