Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत को मिली बुरी खबर

रिपोर्ट टाइम्स।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया पलटवार करने में कामयाब रहा. इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है. पिछला टेस्ट जीतकर नंबर-1 बनी टीम इंडिया से अब ये ताज छिन गया है. साथ ही फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस अब और रोमांचक हो गई है. हालांकि, भारत के पास अभी मौका है कि वो अपने नसीब को अपने हाथ में रखे. टीम इंडिया के पास इस सीरीज में अभी भी 3 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है तो वो सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेगी, यानी टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, टीम इंडिया अगर इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करती है, तो भी वह फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार होगी. बस साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

WTC की प्वॉइंट्स टेबल में छिना नंबर-1 ताज

एडिलेड टेस्ट से वहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 61.11 था और वह पहले नंबर पर थी. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया सीधे तीसरे नंबर पर आ गिरी है. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अब 57.29 हो गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तीसरे से सीधा पहले नंबर पर चली गई है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया है. यानि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा दिया है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. उसके पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है, अगर वो श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में भी हराती है.

वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम करती है तो उसे श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. दरअसल, श्रीलंका को अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज में श्रीलंका को कम से कम 1 मैच ड्रॉ करवाना होगा. दूसरी ओर ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होती है तो टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को 2-0 से हरा दे और फिर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दे. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल खेलती हुई नजर आएगी.

Related posts

अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश, राजस्थान के तीन जवान शहीद

Report Times

महिलाओं के लिए नहीं अब बस में पुरुषों के लिए छोड़नी होगी सीट

Report Times

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर आसमान में दिखेगा शैतान धूमकेतु के साथ अद्भुत नजारा, अमेरिका में हो रही विशेष तैयारियां

Report Times

Leave a Comment