Report Times
latestOtherअलवरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

गृह राज्य मंत्री ने ASI सुरेंद्र के बच्चों से मिले और बताया कब मिलेंगे CM

अलवर। रिपोर्ट टाइम्स।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने की कोशिश में ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया। कल गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई। वहीं आज गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नीमराणा के काठ का माजरा गांव पहुंचे और ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों को सांत्वना दी।

पापा को नहीं ला सकते, हम सब आपके साथ

गृह राज्यमंत्री ने ASI सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गृह राज्यमंत्री ने सुरेंद्र सिंह के बच्चों से कहा कि हम आपके पिताजी को तो वापस नहीं ला सकते। मगर परिवार के सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप हमारे बच्चे हैं। उन्होंने सुरेंद्र सिंह के बेटे को कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है।

गृह राज्यमंत्री ने परिवार को बंधाया ढांढस

CM भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह का कल पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद सुरेंद्र सिंह की पत्नी का बयान आया, जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि उनके पति ने सीएम की जान बचाई, मगर सरकार की तरफ से कोई यहां नहीं आया। इस बयान के बाद आज गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम काठ का माजरा पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री 17 दिसंबर के बाद करेंगे मुलाकात

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सुरेंद्र सिंह के परिजनों से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 17 दिसंबर के बाद आपसे मुलाकात करने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह हमारी है। आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह 11 दिसंबर को ड्यूटी पर तैनात थे। उस वक्त जयपुर में अक्षयपात्र सर्किल से CM का काफिला निकल रहा था। तभी एक टैक्सी काफिले की तरफ जाने लगी। सुरेंद्र सिंह ने उसे रोका तो टैक्सी ने सुरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी, इस हादसे में सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया।

Related posts

BJP की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, साथ दिखे JDU नेता

Report Times

Explainer: क्या सरकार आपकी प्रॉपर्टी छीनकर पब्लिक में बांट सकती है? जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Report Times

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, 24 कारतूस के खोखे म‍िले

Report Times

Leave a Comment