Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपंचायत समितिराजस्थानसिंघानासोशल-वायरल

पंचायत समिति सिंघाना में आयोजित बैठक में रक्षिता सेवा संस्थान बलौदा के द्वारा प्रकाशित नव वर्ष 2025 कैलेंडर का हुआ विमोचन

सिंघाना। रिपोर्ट टाइम्स।

पंचायत समिति सिंघाना के सभागार में विकास अधिकारी दारा सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित पेयजल, पर्यावरण, वृक्षारोपण, शिक्षण व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई ,साथ ही विशेष रूप से रक्षिता सेवा संस्थान बलौदा के द्वारा जारी.

नव वर्ष 2025 का कैलेंडर का विमोचन किया गया, विकास अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि उनकी लाडली बेटी स्व.रक्षिता की यादगार में आयोजित संस्थान के द्वारा इस कैलेंडर का प्रकाशन किया गया, बेटी की यादगार में शहीद धर्मपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलौदा में मां सरस्वती का मंदिर निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण बेटी के 18वें जन्म दिवस 19 जनवरी 2025 को किया जाएगा, जिसमें सभी को भाग लेना है,

इस मौके सी.बी.ई.ओ. सिंघाना नीलिमा यादव ,प्रधानाचार्य सुनील सिंह, महेंद्र सिंह गुरावडिया, अजीत कुमार , इन्दु पूनिया, दीपचंद लिखवा,मनीष राव, संतोष बाडेटिया ,सविता दैया, अनीता पुरोहित ,सविता शर्मा, सुरेश मीणा, मुकेश कुमार, सुभाष चंद्र मीणा, कपिल कुमार शर्मा, अशोक कुमार, डा.दयाराम, मुकेश कुमार वर्मा, भारत सिंह, सज्जन कुमार, सत्यवीर सिंह, राजेंद्र सिंह,आर.पी. शेर सिंह,ए.सी.बी.ई.ओ. देश दीपक, विजेंद्र कुमार प्रोग्रामर ,विद्या कुमारी सुपरवाइजर ,दीपक कुमार कनिष्ठ अभियंता, महेश कुमार धायल सहायक लेखा अधिकारी, विजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार , विश्वंभर दयाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

न्यू क्रिश एकेडमी का हुआ शुभारंभ

Report Times

राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब तय समय पर होंगी RPSC परीक्षा

Report Times

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, पंत सबसे महंगे खिलाड़ी

Report Times

Leave a Comment