भीलवाड़ा। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत हो गई। कैदी की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद था। जेल प्रशासन का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मौत के कारणों की जांच करवाई जा रही है।
भीलवाड़ा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत
भीलवाड़ा जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बंदी 30 साल का सांवरमल था, जो मादक पदार्थ तस्करी के मामले में विचाराधीन था। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि बंदी जेल में गिर गया था। इसके बाद उसकी नाक से खून आने लगा, जेल प्रशासन उसे तुरंत अस्पताल ले गया। मगर यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
जेल में कर रहा था बिजली का काम
जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ का कहना है कि बंदी सांवरमल बड़लियास थाने के चावंडिया गांव का रहने वाला था। वह कुछ महीने से जेल में बिजली का काम देख रहा था। गुरुवार को जेल परिसर में दीवार पर लगी लाइट चैक करने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे सांवरमल अचानक सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा, गिरने की वजह से उसे सिर में चोट आई। जेल डॉक्टर्स और स्टाफ एंबुलेंस से सांवरमल को जिला अस्पताल ले गए। मगर बंदी को बचाया नहीं जा सका।
करंट लगा या पैर फिसलने से मौत? जांच जारी
जेल अधीक्षक भैरु सिंह राठौड़ के मुताबिक बंदी सांवरमल अगस्त 2023 से जेल में था। पिछले दो-चार महीने से जेल में लाइट का काम देख रहा था। गुरुवार को भी वह लाइट चेक करने ही सीढ़ी पर चढ़ा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि सांवरमल को करंट लगा या पैर फिसलकर गिरने से लगी चोट की वजह से उसकी मौत हुई? इसकी जांच अभी जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा।