Report Times
CRIMElatestOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट पर चाकू से हमला कर शूट की REEL, लुटा कैश

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

मोबाइल REEL के लिए युवा अब हद पार करने लगे हैं, कोटा में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। जहां तीन युवकों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

REEL वायरल करने के लिए तीनों युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिसमें कोचिंग स्टूडेंट घायल हो गया, अब पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया है।

मोबाइल REEL के लिए चाकू से हमला !

मोबाइल REEL को ज्यादा लोग देखें, वीडियो वायरल हो जाए इसके लिए कुछ युवा अब हद पार करने लगे हैं। कोटा में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां इंदिरा गांधी कॉलोनी का एक छात्र साइकिल से घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित कोचिंग गया था, कोचिंग के बाद वह वापस साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान तीन युवकों ने उसे साइकिल से गिराकर रोका और फिर चाकू से हमला कर दिया।

हमले की REEL सोशल मीडिया पर डाली

पीड़ित युवक के मुताबिक तीनों ने उसके साथ मारपीट की, चाकू से हमला किया और इसका वीडियो भी बनाया। जिसे युवकों ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया।

बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो अपलोड हुआ, थानेदार झुककर बात करता, डीएसपी सल्यूट करता इस तरह का गाना भी लगाया।

कोचिंग छात्र से कैश लूट लेने का आरोप

पीड़ित का कहना है कि वह लगातार तीनों युवकों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर उन्होंने कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद वह तीनों के चंगुल से भागकर जैसे तैसे चौराहे तक पहुंचा,

तो आरोपी पीछा कर वहां भी आ गए। हालांकि वहां स्टूडेंट ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए, जिसकी वजह से तीनों युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित ने तीनों युवकों पर जेब में रखा कैश लूट ले जाने का आरोप भी लगाया है।

उद्योग नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट से मारपीट और चाकू से हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में दो युवक डिटेन किए गए हैं, जबकि एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि तीनों युवक छात्र की कॉलोनी में ही रहते हैं। इस मामले में उद्योग नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

चिड़ावा : क्षेत्र में सात पॉजिटिव मामले और आए

Report Times

जाह्नवी मोदी अपहरण में सनसनीखेज खुलासा…झूठी निकली किडनैपिंग की कहानी

Report Times

परशुराम जन्मोत्सव मनाया, कल्याणराय मन्दिर में हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

Report Times

Leave a Comment