Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

बजट से पहले सोने-चांदी ने किया कमाल, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची 10 ग्राम की कीमतें

रिपोर्ट टाइम्स।

बजट से पहले शुक्रवार को सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है जिससे 10 ग्राम की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. इससे पहले गुरुवार को भी सोने के दाम ने 83000 का रिकॉर्ड लेवल पार कर लिया था. दरअसल सोने के दामों में तेजी होने के पीछे बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ना कारण माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट में सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है जो सरकार ने पिछले बजट में घटा दी थी.

अगर इस बार बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी जाती है तो सोने के दाम के पंख लग सकते हैं. शुक्रवार को बजट से एक दिन पहले भी 24 और 22 कैरेट सोने के दामों में करीब 300 रुपए की तेजी आई है.

क्यों महंगा हो रहा सोना?

बजट 2025 से पहले सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की सबसे बड़ी वजह निवेशकों और आम खरीदारों के बीच बढ़ती डिमांड है. ग्लोबल बाजार में अस्थिरता और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के कारण लोग सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. यही कारण है कि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ब्याज दरों में कटौती होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं. वहीं बजट से भी सोने को कई उम्मीदें जिस वजह से कीमतों में उछाल है.

कितना है आज सोने का रेट

दिल्ली में 24 कैरेट सोना करीब 200 रुपये की तेजी के साथ 83,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 76,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने के भाव में कल की तुलना में 300 रुपये की बढ़त नजर आ रही है.

क्या है आपके शहर में सोने का रेट

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 76,260 83,180
चेन्नई 76,110 83,030
मुंबई 76,110 83,030
कोलकाता 76,110 83,030

चांदी का भाव

शुक्रवार 31 जनवरी को सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बजट से एक दिन पहले चांदी के दामों में 2,000 रुपये की तेजी आई है जिसके बाद सिल्वर की कीमत 98,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

Related posts

एक मोबाइल नंबर, 7.5 लाख रजिस्ट्रेशन, जो मर गए वो भी हुए ‘ठीक’, आयुष्मान योजना में गड़बड़ियों पर CAG का बड़ा खुलासा

Report Times

‘मां ने ही मेरी जिंदगी नरक बना दी’ जोधपुर में दुष्कर्म पीड़िता की खौफनाक आपबीती?

Report Times

अब रोहित शर्मा की T20 कप्तानी से होगी छुट्टी? BCCI कप्तानी पर बड़ा फैसला ले सकता है

Report Times

Leave a Comment