Report Times
CRIMElatestOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

सरकारी स्कूल की लापरवाही ने ले ली 7 साल की बच्ची की जान

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

शिक्षा मंत्री के गृह जिले कोटा में एक दर्दनाक हादसे में 7 साल की रोहिणी की जान चली गई। बच्ची सरकारी स्कूल के पास खेल रही थी, तभी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिर गई और उसके मलबे में दबने से रोहिणी की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने सरकारी स्कूल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों में भी सरकारी स्कूलों के ऐसे जर्जर हालातों से गुस्सा है।

स्कूल की दीवार गिरने से बच्ची की मौत

कोटा के सुल्तानपुर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 7 साल की छात्रा रोहिणी लंच के बाद सहेलियों के साथ स्कूल के जर्जर टॉयलेट की तरफ गई थी। अचानक से टॉयलेट की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से वो गंभीर घायल हुई, इलाज के लिए उसे सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से कोटा रैफर किया। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मासूम छात्रा ने दम तोड दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

दरबीची गांव निवासी मृतक बच्ची के पिता सोनू वैष्णव का कहना है कि उनके तीनों बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। रोहिणी सबसे छोटी थी, पहली कक्षा में पढ़ती थी। वह खेत पर था तब दोस्त का फोन आया कि बच्ची पर दीवार गिर गई है। बेटी की हालत काफी खराब थी, उसे अस्पताल ले गए। मगर बचाया नहीं जा सका। बच्ची के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दीवार जर्जर हो चुकी थी तो टॉयलेट को बंद क्यों नहीं किया गया? हादसे के बाद स्कूल प्रशासन बच्ची को अस्पताल तक क्यों नहीं ले गया?

CBEO बोलीं- जिम्मेदारों से जवाब मांगा है

रोहिणी के परिजनों का कहना है कि ऐसा हादसा दोबारा ना हो, इसके लिए ग्रामीण सोमवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल अशोक पोरवाल का कहना है कि लास्ट वर्किंग डे होने से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी थी। कुछ बच्चे स्कूल परिसर में खेलने लग गए। खेलते-खेलते बालिका टॉयलेट गई होगी। यह टॉयलेट पुराना था, क्या पता हादसा कैसे हुआ? दीवार बच्ची पर गिर गई। स्कूल में पूरा स्टाफ नहीं था, एक कर्मचारी अस्पताल भेजा था, मगर तब तक परिजन बच्ची को कोटा ले गए थे। इधर, CBEO गायत्री मीणा का कहना है कि इस मामले में जिम्मेदारों से रिपोर्ट मांगी गई है।

Related posts

राज्यपाल नहीं ममता बनर्जी हैं कुलपति, शिक्षा मंत्री ने कहा- गवर्नर कर रहे मनमानी

Report Times

विधानसभा में अब अपने ही बढ़ा रहे टेंशन, कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के निशाने पर गहलोत सरकार

Report Times

बिना विधायकों के अकेले अनशन पर बैठेंगे सचिन पायलट, क्या रंधावा लगा पाएंगे ब्रेक?

Report Times

Leave a Comment