Report Times
latestOtherpoliticsचुनावटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर खूब बरसे कुमार विश्वास, कहा “अहंकार ईश्वर का भोजन है”

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी बहुमत के करीब पहुंच रही है, वहीं आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमटने के कगार पर है। इस हार के बाद केजरीवाल के पुराने सहयोगियों ने भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तंज कसे हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और कभी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने अपने-अपने पोस्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल को घेरा है।

स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी की तस्वीर शेयर कर किया तंज

स्वाति मालीवाल ने ट्विटर (अब एक्स) पर एक तस्वीर शेयर की है, जो महाभारत के द्रौपदी के वस्त्र हरण की है। यह तस्वीर उन्होंने उस समय के हालातों के संदर्भ में शेयर की जब अरविंद केजरीवाल के साथ उनके रिश्ते में खटास आई थी। स्वाति मालीवाल ने कुछ महीने पहले केजरीवाल के आवास पर खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया था, जिस कारण उनके और केजरीवाल के रिश्ते में गहरी दरार आ गई। स्वाति ने केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए यह घटना सामने लाई थी।

कुमार विश्वास का तंज: ‘अहंकार ईश्वर का भोजन है’

कभी आम आदमी पार्टी के प्रमुख सदस्य रहे कुमार विश्वास ने भी इस हार के संदर्भ में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “अहंकार ईश्वर का भोजन है।” यह वीडियो उन्होंने 2022 में पोस्ट किया था, जिसे अब उन्होंने फिर से रीपोस्ट किया। कुमार विश्वास का यह बयान सीधे तौर पर केजरीवाल के राजनीतिक अहंकार को निशाने पर लेने जैसा था।

इसके अलावा, कुमार विश्वास ने एक शायरी भी शेयर की, जो काफी भावुक और विरोधी मिजाज की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया। बहुत बिखरा, बहुत टूटा, थपेड़े सह नहीं पाया। हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया। अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा। कभी तुम सुन नहीं पाई, कभी मैं कह नहीं पाया।”

 

 

Related posts

19 साल का लड़का क्यों बनना चाहता था किन्नर? जेंडर चेंज के लिए ऑपरेशन करवाया

Report Times

दिग्गज भाजपा नेता भंवर लाल शर्मा का निधन

Report Times

ट्रेन के साथ पहुंची खुशियां:प्रयागराज एक्सप्रेस को चिड़ावा में सांसद ने दिखाई हरी झंडी, लोगों ने मुंह मीठा कराकर जताई खुशी

Report Times

Leave a Comment