Report Times
latestOtherpoliticsजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पानी, बिजली, सड़क के लिए किए क्या ऐलान

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान  का बजट आ चुका है, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2025 में सवा लाख नई भर्तियों का ऐलान किया है, वहीं रोजगार नीति लाने की बात भी कही है। इसके साथ ही 150 यूनिट मुफ्त बिजली, सामुदायिक सोलर प्लांट, नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे सहित कई अन्य ऐलान भी किए गए हैं। वहीं पानी की समस्या के समाधान के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं।

बजट में पानी के लिए क्या प्रावधान?

राजस्थान सरकार की ओर से आज सदन में बजट पेश किया गया, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ घोषणा की। वहीं प्रमुख तौर पर पानी, बिजली और सड़क समस्याओं के समाधान के लिए भी कई घोषणाएं की गईं। वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से सदन में बजट पेश करते हुए कहा गया कि 2 लाख घरों को नए पानी कनेक्शन से जोड़ा जाएगा, उन्होंने जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम का धन्यवाद दिया। इसके अलावा राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाने, इसके लिए 1050 नए पद सृजित करने का ऐलान किया। वहीं अगले साल में एक हजार ट्यूबवेल्स और 1500 हैंडपंप लगाने का ऐलान किया।

150 यूनिट फ्री बिजली, सोलर प्लांट

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि अब दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंकिंग व्यवस्था बंद होगी। राजस्थान में 10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे, 20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी। 5000 कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन देने की घोषणा की गई। इसके साथ 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया। इसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा और घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, घर की छत पर जगह नहीं होने पर सामुदायिक सोलर पैनल की व्यवस्था की जाएगी।

राजस्थान में बनेंगे नए एक्सप्रेस वे

राजस्थान में बजट में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की बात भी कही गई, इनकी लंबाई 2750 किलोमीटर के करीब होगी। इसके साथ ही 5 हजार करोड़ से ज्यादा से सड़क, ब्रिज का उन्नयन, हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के काम होंगे। मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा, 5 हजार से अधिक ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे।

Related posts

घर के बाहर नींबू और मिर्च टांगना नहीं है अंधविश्वास! इसके पीछे का साइंस जान रह जाएंगे दंग

Report Times

चिड़ावा की लोहिया स्कूल ने कलावर्ग में भी लहराया परचम

Report Times

राजस्थान चुनाव से पहले गहलोत का गौ प्रेम, संतों को मंत्री ने बांटे पैसे

Report Times

Leave a Comment