Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमझालावाड़टॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

पत्नी ने पति की जीभ चबा डाली शादी के 45 दिन बाद बवाल!

झालावाड़। रिपोर्ट टाइम्स।

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति की जीभ दांत से काट दी। यह घटना बकानी कस्बे के ज्योति नगर में हुई, जहां कन्हैयालाल सेन की शादी करीब डेढ़ महीने पहले सुनेल थाना क्षेत्र के कादरनगर निवासी रवीना सेन से हुई थी।

घटना के दिन, रवीना के पिता उसे ससुराल बकानी छोड़कर गए थे। रात में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया कि रवीना ने गुस्से मे आकर अपने पति कन्हैयालाल की जीभ दांत से काट दी। घायल कन्हैयालाल को तुरंत बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश

घटना के बाद रवीना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और धारदार दरातली से आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने किसी तरह उसे समझाकर दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद स्थिति काबू में आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को बुलाकर उन्हें उसकी सुपुर्दगी में दे दिया। वहीं, घायल कन्हैयालाल के परिवार ने अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो ने दुमका से नलिन सोरेन व गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को बनाया प्रत्याशी

Report Times

बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का कल होना था अनावरण, रात के अंधेरे में तोड़ दी प्रतिमा

Report Times

दो दुकानों में हुई चोरी : दो दुकानों में छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर, करीब 17- 18 हजार नगदी चुरा ले गए चोर

Report Times

Leave a Comment