Report Times
CRIMElatestOtherअलवरक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

महिला टीचर ने तांत्रिक के टॉर्चर से परेशान होकर किया सुसाइड

अलवर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के अलवर में महिला टीचर को एक तांत्रिक ने इस कदर परेशान कर दिया, कि उसने तंग आकर जान ही दे दी. लेकिन इस खौफनाक कदम को उठाने से ठीक पहले महिला ने एक लंबा सा सुसाइड नोट लिखा. फिर WhatsApp पर कई लोगों को भेज दिया. सुसाइड नोट में उसने तांत्रिक का हर काला चिट्ठा खोलकर रख दिया. बताया कि कैसे उसे तांत्रिक परेशान करता था. उसे जबरन अपने पास बुलाता था. न आने पर कैसे टॉर्चर देता था.

पुलिस ने फिलहाल आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. महिला टीचर गुड्डी मीणा ने सुसाइड नोट में लिखा- जब मैं 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तब किसी जान पहचान के लोगों के साथ तांत्रिक देवीसहाय कुम्हार के घर गई थी. वहां उसने जबरदस्ती मेरा हाथ देखने की कोशिश की. मैंने मना किया फिर भी वो नहीं माना. इसके बाद उसने कुछ मंत्र फूंका. बस फिर घर आकर मैं बीमार रहने लगी. तांत्रिक से दोबारा बात हुई तो उसने मुझे इलाज के लिए 7 शनिवार आने को कहा. कभी-कभी तो मैं चली जाती थी. जब नहीं जाती तो वो मुझे परेशान कर देता था.

सुसाइड नोट में आगे लिखा- उसके बाद उसने सेकेंड ईयर में फिर परेशान कर दिया. मुझसे तंत्र विद्या के जरिए इलाज के नाम पर 50 हजार रुपए ले लिए. बीएड करते समय भी तांत्रिक ने तंत्र-विद्या से मुझे परेशान करके रख दिया. फिर साल 2017 में मेरी नौकरी लग गई. 2018 तक तांत्रिक ने मेरा जीना हराम करके रख दिया. यहां तक कि तीन महीने तक ड्यूटी पर भी नहीं जाने दिया.

Related posts

कर्नाटक में नाबालिग बच्चियों से रेप के आरोपी लिंगायत धर्मगुरु के मठ में वापस लौटने पर विरोध प्रदर्शन शुरू

Report Times

भाजपा के जन आक्रोश आंदोलन में चिड़ावा से जाएंगे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता

Report Times

तिरंगा रैली में उमड़ा हुजूम : पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में चिड़ावा से रवाना हुई तिरंगा मोटर साइकिल- वाहन रैली

Report Times

Leave a Comment