रिपोर्ट टाइम्स।
पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है. फिर एक बार पाकिस्तान ने दुस्साहस करने की कोशिश की है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से बुधवार देर रात को पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए हल्के हथियारों से गोलीबारी की.
पाकिस्तान ने किया दुस्साहस
इससे पहले भी पाकिस्तान ने 1 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था और भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी.
मंगलवार को पड़ोसी देश की तरफ से हुई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना की एक बटालियन ने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तहत पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. इसी के साथ भारतीय सेना कृष्णा घाटी में अलर्ट मोड पर है.
पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के LOC पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसके बाद भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी एक्शन लिया.
साथ ही भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के 5 जवान भारत की तरफ से हुई जवाबी एक्शन में हताहत हुए, जबकि कई घायल भी हुए हैं.
अलर्ट मोड पर भारतीय सेना
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने कृष्ण घाटी सेक्टर को निशाना बनाया है. पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर को पहले भी कई बार सीजफायर उल्लंघन का गवाह बनना पड़ा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस तरह की हरकतें की जाती रही हैं, जिनका भारतीय सेना हर बार जबरदस्त जवाब देता है और पाकिस्तान को ही नुकसान का सामना करना पड़ता है.