Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईसोशल-वायरल

हार्दिक पंड्या बन रहे थे धोनी आकाश अंबानी को आ गया गुस्सा

रिपोर्ट टाइम्स।

मुंबई इंडियंस (MI) का खराब प्रदर्शन जारी है. वो इस सीजन में 3 मुकाबले हार चुकी है. उसे 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक समय पर लग रहा था कि मुंबई इस मुकाबले में बाजी मार लेगी. लेकिन आखिरी 2 ओवरों में लखनऊ के गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के आगे मुंबई ने घुटने टेक दिए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बहुत कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम को नहीं जीता सके. आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, जिसे बनाने में वो नाकाम रहे. हालांकि, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम ओवर के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी भड़क उठे. अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पंड्या पर क्यों भड़के आकाश अंबानी?

दरअसल, मुंबई इंडियंस को आखिरी 6 गेंद पर 22 रनों की जरूरत थी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश खान को गेंद थमाई. इस ओवर में पंड्या ने धोनी की तरह अपनी टीम को जिताने की कोशिश की, जो आकाश अंबानी को पसंद नहीं आई. पहली 2 गेंद पर हार्दिक 8 रन बना चुके थे. अब 4 गेंद में 14 रनों की जरूरत थी. यहां से मुंबई के पास मैच जीतने का मौका था. लेकिन तीसरी गेंद पर वो ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके और गेंद डीप बैकवर्ड स्कॉयर लेग पर चली गई. नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल सेंटनर 1 रन के लिए भागे. यहीं हार्दिक ने धोनी वाला काम किया. उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े मिचेल सैंटनर को आधी क्रीज से लौटा दिया. ये देखकर आकाश गुस्सा हो गए.

 

 

पंड्या का डॉट खेलना पड़ा भारी

तीसरी गेंद पर सिंगल नहीं लेने का मुंबई को ही नुकसान हुआ. आवेश खान ने चौथी गेंद पर शानदार यॉर्कर फेंक, जिसपर पंड्या कोई रन नहीं बना पाए. इस तरह मैच में बची हुई आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई, क्योंकि मुंबई को जीत के लिए 2 गेंद में 14 रन बनाने थे. पंड्या 2 छक्के लगाते फिर भी मुंबई 1 रन से मैच हार जाती. हालांकि, अगली 2 गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बने. वहीं अगर पंड्या ने सेंटनर को तीसरी गेंद पर स्ट्राइक दिया होता तो उनके पास जीतने या मैच को टाई करने का एक मौका होता, जिसे उन्होंने गंवा दिया. हार्दिक का खुद पर भरोसा रंग नहीं लाया. दो डॉट बॉल खेलने से मुंबई जीत की रेस से पूर तरह बाहर हो गई.

 

तिलक वर्मा रहे असली ‘विलेन’

हार्दिक पंड्या ने तो गलती की ही लेकिन मुंबई की हार में तिलक वर्मा सबसे बड़े विलेन रहे. तिलक एक-एक रन के लिए संघर्ष करते और उन्होंने बहुत धीमी पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण उन्हें रिटायर आउट होकर लौटना पड़ा. वो 23 गेंद में सिर्फ 25 रन बना सके, जो 204 रन चेज कर रही हार की बड़ी वजह रही.

Related posts

राजस्थान में BJP के लिए बागी बन न जाएं मुसीबत, सत्ता वापसी की उम्मीदों पर ग्रहण की तैयारी

Report Times

राजस्थान में घर खरीदने वालों को डबल फायदा, पत्नी ही नहीं, बहू-नाती तक को मिलेगा बंपर लाभ

Report Times

गर्मियों में इस तरह खाएं पान और जानें इसके आयुर्वेदिक फायदे

Report Times

Leave a Comment