Report Times
latestकार्रवाईखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलस्पेशल

IPL 2025 के बीच फंस गई BCCI, रोबोट कुत्ते की वजह से मिला हाईकोर्ट से नोटिस

REPORT TIMES: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में फंस गया है. आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई को उसके रोबोट कुत्ते की वजह से नोटिस मिल गया है. बीसीसीआई को ये नोटिस दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा है. दरअसल बीसीसीआई आईपीएल 2025 के मुकाबलों के दौरान एक रोबोट का इस्तेमाल कर रही है जो कुत्ते जैसा है. वो टॉस के दौरान नजर आता है, साथ ही खिलाड़ियों के वॉर्मअप के दौरान वो उन्हें कवर करता है. इस कुत्ते का नाम चंपक रखा गया है और यही नाम बीसीसीआई के गले की फांस बन गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट से बीसीसीआई को नोटिस

बीसीसीआई को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. दरअसल बच्चों की एक मशहूर मैग्जीन का नाम भी चंपक है और इसीलिए इस कंपनी ने बीसीसीआई की शिकायत की है, जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड को नोटिस गया है. चंपक मैग्जीन के केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से जवाब मांगा है. बीसीसीआई को अगले चार हफ्ते में लिखित जवाब देना होगा और इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी. बीसीसीआई पर आरोप है कि उसने अपने रोबोट कुत्ते का नाम चंपक रखकर पंजीकृत ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है.

रोबोट डॉग चंपक की खासियत

रोबोट डॉग चंपक की खासियत ये है कि वो कई मल्टीपल कैमरा से लैस है. वो मैच के दौरान एक अलग एंगल फैंस को दिखा सकता है. इसके अलावा इस डॉग के अंदर कई तरह के सेंसर लगे हैं, साथ ही वो प्लेयर्स के परफॉर्मेंस डाटा को भी मेंटेन कर सकता है. रोबो डॉग चंपक की एक बड़ी खासियत ये है कि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती, ये ऑटो चार्ज होता है. अगर ये गिर जाए तो ये खुद खड़ा हो सकता है. इसका इस्तेमाल मैच से पहले, प्लेयर्स की प्रैक्टिस और हाफ टाइम के दौरान किया जाता है.खास बात ये भी है कि ये रोबो डॉग जो भी फोटो और वीडियो कैप्चर करता है उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकता है. यही नहीं ये डॉग मैदान पर ड्रिंक्स फैरी भी ले जा सकता है. इसके अलावा ये डॉग खिलाड़ियों की हार्ट रेट, पल्स रेट को भी पढ़ सकता है.

Related posts

राजस्थान: आर-पार की लड़ाई के मूड में बेरोजगार, उपेन बोले- मांग पूरी होने तक नहीं खाऊंगा अन्न

Report Times

दो मासूम बच्चों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, अब आया एक्शन में नगर निगम, जानें पूरा मामला

Report Times

महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव की दौड़ से हटे छत्रपति संभाजी

Report Times

Leave a Comment