REPORT TIMES: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कोने-कोने में कड़ी सुरक्षा है. सीमावर्ती इलाकों से लेकर प्रदेश के हर जिले में संदेह के आधार पर विदेशी नागरिकों की धरपकड़ की जा रही है. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजा जा रहा है. इस बीच राज्य सरकार भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
इसे लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे. अब पुलिस ने प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी सिलसिले में अलग-अलग टीमें गठित की गईं. जिसमें जिले में संचालित विभिन्न खदानों, फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों और मकानों, दुकानों व अन्य स्थानों पर काम करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान
इसके अलावा जयपुर रेंज की आईजी अजय पाल लांबा ने भी कार्रवाई को लेकर बताया कि प्रदेश में बांग्लादेशियों की खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन से विशेष अभियान चलाया जा रहा है .जयपुर पुलिस रेंज में अब तक 90 बांग्लादेशियों को चिन्हित किया गया है जिन्हें डिस्टेंशन सेंटर पर भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीकर में 34 जयपुर ग्रामीण में 14 कोटपूतली बहरोड जिले में 35 दौसा में तीन,सलूम्बर में 27 बांग्लादेशियों को चिन्हित किया गया है.
सलूम्बर और जयपुर में बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी जारी
चेकिंग अभियान के दौरान इन लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो ये सभी बांग्लादेशी नागरिक निकले और इन लोगों ने बताया कि वे साल 2014 के आसपास अलग-अलग समय में पैदल ही भारत व बांग्लादेश की सीमा पश्चिम बंगाल पार कर भारत आए थे और वहां से कुछ समय पहले काम की तलाश में सेरिया ईंट भट्टे पर आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.