Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

रोहित-विराट 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे, सुनील गावस्कर का चौंकाने वाला बयान

REPORT TIMES: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर खेल की दुनिया को चौंका दिया. अब एक नई युवा टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी. जबकि यह दोनों बल्लेबाज केवल वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. वैसे तो इन दोनों खिलाड़ियों की नजर 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मानें तो इनका वनडे फ्यूचर 2027 के वर्ल्ड कप तक नहीं चलने वाला. उन्होंने उससे पहले ही उनके संन्यास का वक्त तय कर दिया.

रोहित-विराट पर क्या बोल गए गावस्कर?

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे खेलने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे”. गावस्कर ने दावा किया कि भले ही वे इस फॉर्मेट में सबसे बड़े नाम हैं, लेकिन वे शायद उस समय मौजूद न हों, क्योंकि उनकी उम्र उन्हें ऐसा करने से रोक देगी. 2027 में रोहित शर्मा 40 के हो जाएंगे जबकि विराट कोहली 38 की उम्र में पहुंच जाएंगे. ऐसे में उनका वनडे क्रिकेट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

लगता नहीं 2027 का वर्ल्ड कप खेल पाएंगे- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे के दिए इंटरव्यू में कहा कि रोहित और विराट वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए उनके फ्यूचर का फैसला सेलेक्टर्स करेंगे. सेलेक्शन कमिटी देखेगी कि क्या वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हो पाएंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जो वौ दे रहे हैं?

लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि अगर सेलेक्टर्स सोचते हैं कि वो दोनों टीम में रहकर कुछ कर सकते हैं तभी उन्हें चुनेंगे. हालांकि उनकी समझ से वो दोनों 2027 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. फिर भी अभी लंबा समय है. अगले एक साल में क्या हो जाए, किसको पता? हो सकता है कि दोनों शानदार फॉर्म में आ जाएं. अगर वो गातार शतक बनाते रहे तो भगवान भी उन्हें नहीं बाहर कर पाएंगे.

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित-विराट

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं. इसका खुलासा वह कर चुके हैं, लेकिन यह आने वाला समय ही बता पाएगा कि वह अगले वर्ल्ड कप में खेल पाते हैं या नहीं.

Related posts

शांति कुमार धारीवालः गहलोत के बेहद खास, 80 साल की उम्र में फिर से मैदान में, जानें कितनी संपत्ति

Report Times

‘अशोक गहलोत के बिना CM को हटाने का षडयंत्र नहीं रच सकती BJP’, हनुमान बेनीवाल बोले- जरूर कोई बात हुई होगी

Report Times

सरला पाठशाला के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां, वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

Report Times

Leave a Comment