REPORT TIMES: आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ घटाने को लेकर डील हुई है. जिसके अनुसार अमेरिका अगले 90 दिनों के लिए चीन के प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करेगा. वहीं चीन भी अमेरिकी समान पर टैक्स को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा. इन फैसलों से डॉलर मजबूत हुआ है. जिसके कारण मार्केट में स्थिरता आई और गोल्ड की मांग फिर बढ़ी है.
कारोबारी सत्र में MCX गोल्ड 5 जून कॉन्ट्रैक्ट दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के आसपास 1.27 प्रतिशत (1200.00 रुपए) की बढ़त के साथ 94080.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं MCX चांदी 4 जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 2100.00 रुपए या 2.20 फीसदी उछलकर 97444.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.