Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

एस.ओ.जी. की बड़ी कार्रवाई, सरकारी नौकरी करने वाले तीन और आरोपी गिरफ्तार

REPORT TIMES : राजस्थान में 2021 की पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. विशेष कार्य बल (SOG) ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पुरुषोत्तम दाधीच, संदीप लाटा और कुंदन पंड्या शामिल हैं. SOG की इस कार्रवाई से पेपर लीक के तार और गहरे होने की आशंका जताई जा रही है.

जानें कौन हैं गिरफ्तार आरोपी

SOG ने वांछित इनामी आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच (35 वर्ष) को किशनगढ़ से गिरफ्तार किया. वह डीडवाना-कुचामन का निवासी है और वर्तमान में उदयपुर में सहायक लेखाधिकारी के पद पर निलंबित है. वहीं, संदीप लाटा (42 वर्ष) को जयपुर से पकड़ा गया.

वह सीकर का निवासी है और जयपुर में कोष और लेखा विभाग में सहायक लेखाधिकारी के रूप में कार्यरत है. तीसरा आरोपी कुंदन पंड्या (54 वर्ष) डूंगरपुर का निवासी है और वहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक है. उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया गया.

पेपर लीक में क्या है इनकी भूमिका?

जांच में खुलासा हुआ है कि पहले गिरफ्तार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर रेनू, सुरेंद्र बगड़िया और सुरजीत ने परीक्षा से पहले पेपर पढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब SOG को इन नए आरोपियों से और बड़े खुलासे की उम्मीद है. जांच से पता चला कि कई अभ्यर्थियों ने डमी उम्मीदवारों के जरिए परीक्षा पास की थी.

ट्रेनी SI पर SOG की पैनी नजर

2021 की SI भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद सभी चयनित ट्रेनी सब इंस्पेक्टर SOG की निगरानी में हैं. कोर्ट के आदेश पर इन्हें पुलिस लाइन में रखा गया है. अब तक इस मामले में 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 6 अन्य चयनित अभ्यर्थी और करीब 103 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. SOG की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

रैकेट को जड़ से उखाड़ने की कोशिश

SOG की कार्रवाई से साफ है कि पेपर लीक के इस रैकेट को जड़ से उखाड़ने की कोशिश जारी है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है. यह मामला न केवल राजस्थान पुलिस की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत को भी रेखांकित कर रहा है.

Related posts

घरेलु गैस सिलेंडर में लगी आग: चाय बनाने के लिए महिला ने रसोई की लाइट जलाई तो सिलेंडर ने पकड़ी आग, बेटे का भी हाथ जला

Report Times

करण जौहर ने बॉलीवुड की भेड़ चाल पर कसा तंज, कहा- बॉक्स ऑफिस है, इंस्टाग्राम रील नहीं…

Report Times

झुंझुनूं : स्टाफ ऑफिसर्स व कृषि पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment