Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान को मिल सकती है बड़ी राहत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र को लिखा पत्र

REPORT TIMES : राजस्थान में जल संकट से राहत दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल को पत्र लिखकर चिनाब नदी बेसिन से जुड़ी तीन बड़ी जल परियोजनाओं को जल्द लागू करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि हिमालय से निकलने वाली चिनाब जैसी नदियों का अतिरिक्त पानी अगर ब्यास, रावी और उझ जैसी पूर्व की ओर बहने वाली नदियों में लाया जाए, तो इससे उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ-साथ राजस्थान को भी बहुत बड़ा लाभ मिल सकता है.

राजस्थान को मिलेंगे 3 लाख

मुख्यमंत्री ने केंद्र को बताया कि राजस्थान को 1.0 मिलियन एकड़ फीट (MAF) पानी पीने के लिए 1.0 MAF सिंचाई के लिए और 0.2 MAF औद्योगिक जरूरतों के लिए चाहिए. इसके साथ ही राज्य में मौजूद प्राकृतिक झीलों और जलाशयों में 1.0 MAF पानी स्टोर करने की क्षमता भी है, जिसका पूरा उपयोग इन परियोजनाओं से संभव हो सकेगा. मुख्य तीन लाभ जो राजस्थान को मिल सकते हैं उनमें ब्यास और सतलुज नदियों में पानी बढ़ेगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान को भी फायदा होगा. इंदिरा गांधी नहर को और अधिक पानी मिलेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान की बड़ी आबादी को सिंचाई और पीने के पानी में राहत मिलेगी.

‘मील का पत्थर साबित होगी योजना’

औद्योगिक क्षेत्रों को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे नए निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह योजना राजस्थान के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, इसलिए केंद्र सरकार को इसे शीघ्र मंजूरी देनी चाहिए.

कल 3 शहरों का दौरा करेंगे सीएम

राजस्थान में वन्दे गंगा अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 जून को राजसमंद, जालौर और बाड़मेर जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जल संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे, धार्मिक स्थलों पर जल पूजन करेंगे और आमजन से संवाद कर अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देंगे.

सुबह 9:30 बजे होंगे जयपुर से रवाना

मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 10:20 बजे उदयपुर और फिर वहां से राजसमंद पहुंचेंगे. राजसमंद झील स्थित नौचोकी पाल पर जल पूजन और दर्शन के बाद वे भिक्षु निलयम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर में जालौर जिले के सीलू घाट (नर्मदेश्वर) पहुंचेंगे, जहां वे जल पूजन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जल संरक्षण को लेकर स्थानीय समुदाय से संवाद और सहभागिता पर फोकस रहेगा. मुख्यमंत्री का अंतिम कार्यक्रम बाड़मेर का उत्तरलाई एयरपोर्ट रहेगा, जहां से वे शाम 4:20 बजे जयपुर लौटेंगे.

Related posts

वाराणसी में कदम रखते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी

Report Times

गिरिडीह में FST विभाग की बड़ी कार्रवाई, महारानी बस से एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद

Report Times

बाढ़ में डूब रही PAK की इकोनॉमी! महंगाई से GDP तक के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

Report Times

Leave a Comment