Report Times
Other

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में संविदाकर्मी के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, अच्छे नंबरों वाली मार्कशीट में नाम-फोटो बदलकर बेची जा रही डिग्रियां

REPORT TIMES : राजस्थान में ‘पेपर लीक’ और ‘डमी अभ्यर्थी’ के बाद अब ‘फर्जी मार्कशीट’ बेचने का नया खेल सामने आया है. यह मामला राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) से जुड़ा है, जहां अच्छे अंकों वाली मार्कशीट को एडिट कर दूसरे छात्र के नाम और फोटो के साथ बेचने का खुलासा हुआ है.

रंगे हाथ पकड़ा गया संविदाकर्मी

हाल ही में एक मामले में ओपन स्कूल के एक संविदाकर्मी राकेश कुमार शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा गया. उस पर आरोप है कि उसने 2019-20 की एक असली मार्कशीट में छेड़छाड़ कर उसे शालिनी नाम की छात्रा के नाम से जारी दी. असली छात्र दीपक की मूल मार्कशीट सिस्टम से ही हटा दी गई.

जयपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सहायक निदेशक उमेश कुमार शर्मा ने जयपुर के बजाज नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस यह पता लगा रही है कि फर्जीवाड़ा कब से चल रहा है और किन-किन लोगों की इसमें मिलीभगत है.

खंगाले जा रहे पिछले 5 साल के रिकॉर्ड

ओपन स्कूल की ओर से वर्ष 2019-20 से अब तक के सभी परीक्षा परिणामों और मार्कशीट्स की जांच करवाई जा रही है. पुलिस यह भी जानने में जुटी है कि इन वर्षों में कितने छात्र पास हुए? कितनी मार्कशीट जारी की गईं? कितनी मार्कशीट में संशोधन हुआ और किन छात्रों ने वास्तव में परीक्षा दी भी या नहीं?

कई लोगों के मिलीभगत की आशंका

फर्जीवाड़े के तरीके को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि संविदाकर्मी अकेले इस स्तर का हेरफेर नहीं कर सकता. पुलिस की जांच में कई और कर्मचारियों व अधिकारियों की भूमिका सामने आ सकती है.

‘पूरा सिस्टम जांचा जा रहा है’

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की सचिव अरुणा शर्मा ने कहा कि मामला सामने आते ही जांच शुरू कर दी गई और एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है. उन्होंने माना कि यह काम संविदाकर्मी स्तर का था, लेकिन अब पूरे सिस्टम की जांच की जा रही है.

Related posts

शिवनगरी के शिवालय: इस शिवालय में बावलिया बाबा करते थे साधना

Report Times

Mharo Indradhanush: सामाजिक संगठन म्हारो इंद्रधनुष की बैठक : वर्तमान कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की तय

Report Times

सरकारी अस्पताल का डॉक्टर रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, मेडिकल सर्टिफिकेट का बड़ा खेल

Report Times

Leave a Comment