Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

कौन बनेगा राजस्थान का अगला DGP? दिल्ली से तय होंगे 3 नाम, सीएम लेंगे आखिरी फैसला

REPORT TIMES : राजस्थान के नए DGP की नियुक्ति को लेकर कल (27 मार्च) दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें UPSC चेयरमैन की अध्यक्षता में निर्णय लिया जाएगा. यह बैठक कल सुबह 11 बजे होगी, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS गृह भास्कर ए. सावंत और कार्यवाहक DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा शामिल होंगे.

7 अफसरों में चुनना होगा 1 नाम

राजस्थान कार्मिक विभाग ने 7 अफसरों का पैनल भेजा है. यह पैनल उन अधिकारियों का है जो DGP पद के लिए योग्य और अनुभवी हैं. इनमें से 3 अफसरों के नाम का पैनल चुनकर यूपीएससी राज्य सरकार को भेजेगी. इसके बाद इन 3 नामों में से एक नाम का न‍िर्णय मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे.

इस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा

नए डीजीपी की रेस में 1990 बैच के IPS राजीव कुमार शर्मा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, क्योंकि वे राजस्थान के अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं. वे केंद्र में बीपीआरडी यानी पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर हैं. केंद्र में जाने से पहले वे राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का नेतृत्व कर रहे थे.

ये अधिकारी भी रेस में शामिल

न्य प्रमुख दावेदारों में 1992 बैच के अधिकारी संजय अग्रवाल भी शामिल हैं, जो राज्य खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक का पद संभाल रहे हैं. उनके अलावा, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक राजेश निरवान भी डीजीपी की रेस में हैं. ये भी 1992 बैच के अधिकारी हैं. ये राजीव कुमार शर्मा से सिर्फ दो साल जूनियर हैं. अन्य संभावित अधिकारियों में राजेश आर्य, अनिल पालीवाल और आनंद श्रीवास्तव शामिल हैं.

30 जून को रवि प्रकाश मेहरड़ा का रिटायरमेंट

दरअसल, यूआर साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्‍यक्ष बनाए जाने के बाद रव‍ि प्रकाश मेहरड़ा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. 30 जून 2025 को वे र‍िटायर हो रहे हैं. इससे पहले नए डीजीपी के नाम का ऐलान होना है. इसका मतलब है कि कल दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद कभी भी नए डीजीपी के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

Related posts

जयपुर के SMS अस्पताल की इमरजेंसी OT में लगी आग, धुएं से भर गया ऑपरेशन थियेटर

Report Times

राजेंद्र सिंह राठौड़ः BJP के टिकट पर कभी नहीं हारे, इस बार कांग्रेस ने दी बड़ी चुनौती; जानें उनके पास कितनी संपत्ति

Report Times

PM मोदी को ‘नीच’ कहने पर कांग्रेस भी AAP पर भड़की, कहा- बर्दाश्त नहीं करेगा गुजरात

Report Times

Leave a Comment