Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

11वीं की छात्रा ने टीचर को करा द‍िया सस्‍पेंड, एक श‍िकायत पर श‍िक्षा मंत्री द‍िलावर ने ल‍िया एक्‍शन

REPORT TIMES : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज (रव‍िवार) मोड़क गांव में मोहल्‍ला बैठक की. इस दौरान 11वीं छात्रा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा की शिकायत कर दी. मदन दिलावर ने टीचर सव‍िता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे द‍िए.

शिक्षा मंत्री से की शिकायत 

मोड़क गांव में सोसाइटी गली में आयोजित मोहल्ला बैठक में स्थानीय निवासी एक आयुषी कुमावत पहुंची. आयुषी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की कक्षा 11वीं की छात्रा है. उनसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिकायत दी. श‍िकायत में बताया क‍ि उनके विद्यालय में पुस्तकालय में पुस्तकों को लेकर उसके चाचा सुनील कुमावत और मेरी कक्षा की शिक्षिका सविता मीणा के बीच विवाद हो गया था. बदला लेने के लिए सविता मीणा शिक्षिका ने छात्रा को वार्षिक परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

छात्रा को सप्लीमेंट्री दी गई 

शिकायत पर दोबारा जांच कराई गई तो छात्रा को सप्लीमेंट्री दी गई. इसके बाद 70.40% अंक बनने के बावजूद छात्रा को फेल कर द‍िया गया. जबकि छात्रा से कमजोर दूसरे विद्यार्थियों को पास कर दिया गया. बालिका ने शिक्षा मंत्री से ऐसे शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी अर्जी दी थी.

शिक्षिका के खिलाफ पहले से भी शिकायतें 

शिक्षा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि उक्त शिक्षिका के खिलाफ विद्यालय में अनेक शिकायतें हैं, जिसके चलते इसे पूर्व में एपीओ कर रखा है. लेक‍िन कोर्ट से स्टे ले आई है. मंत्री ने तत्काल प्रभाव से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

Related posts

चुनाव प्रभारियों के साथ नड्डा का मंथन, उम्मीदवार-रैलियों पर दिया ये निर्देश

Report Times

नहर की मांग : धरने की अगुवाई  बुजुर्ग महिलाओं ने की, कहा – नहर के बिना पशु, खेती, बच्चों की पढ़ाई व जीवन सब संकट में

Report Times

राजस्थान विधानसभा चुनाव: गहलोत के कई हैवीवेट मंत्रियों की हालत खराब, सर्वे में खुलासा

Report Times

Leave a Comment