Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

“कन्हैयालाल केस में BJP ने किया झूठा प्रचार”, अमित शाह के दौरे से पहले गहलोत बोले- NIA 3 साल में भी नहीं दिला सकी न्याय

REPORT TIMES : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा हमला बोला है. अशोक गहलोत ने सोशल मीड‍िया ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस हत्याकांड को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बनाकर झूठ फैलाया. उन्होंने कहा क‍ि हमारी सरकार के खिलाफ माहौल बनाया, लेकिन अब तीन साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है.

चार घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया था   

अशोक गहलोत ने याद दिलाया कि राजस्थान पुलिस ने महज 4 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और दोनों का संबंध भाजपा से था. इसके बाद केंद्र सरकार के अधीन आने वाली NIA ने आनन-फानन में केस अपने हाथ में ले लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तब भी इस पर कोई ऐतराज नहीं जताया, लेकिन भाजपा ने पूरे राजस्थान में मुआवजे को लेकर झूठ फैलाया. यही वजह थी कि इस मामले को लेकर जनता में नाराजगी फैली और यह कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का एक बड़ा कारण बना.

तीन साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिल पाई  

गहलोत ने कहा कि अब इस मामले को तीन साल हो चुके हैं, लेकिन न तो दोषियों को सजा मिल पाई है न ही अदालत में गवाहों के बयान पूरे हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित NIA अदालत में नियमित जज तक नहीं हैं और NIA की जांच की गति अत्यंत धीमी है.

गहलोत ने अमित शाह से सवाल पूछा कि आज जब आप जयपुर आ रहे हैं तो प्रदेश की जनता को बताइए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा. क्या भाजपा का इस केस से सिर्फ राजनीतिक मकसद था या फिर वास्तव में न्याय दिलाने की कोई मंशा है. पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमित शाह जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में भाग लेने पहुंचे रहे हैं.

Related posts

युवाओं को विदेशों में नौकरी के नाम गुलाम बना रहे साइबर अपराधी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Report Times

RR vs MI: जसप्रीत बुमराह के ये आंकड़े हैरान करने वाले, पूरी टीम एक तरफ, सुपर जस्सी एक तरफ

Report Times

भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, विजिलेंस चीफ सस्पेंड

Report Times

Leave a Comment