Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान कांग्रेस की नई टीम का ऐलान, बनाए गए 6 प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ब्लॉक प्रेजिडेंट की भी हुई नियुक्ति

REPORT TIMES : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार देर रात प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं संयोजकों की नियुक्ति कर दी है. इसकी जानकारी शुक्रवार दोपहर एक्स पर लिस्ट शेयर करते हुए दी गई है. इसमें उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ से लेकर खेलकूद प्रकोष्ठ तक के कुल 7 नाम शामिल हैं.

लिस्ट में इन सभी का नाम

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुकुल गोयल को सौंपी गई है. वहीं, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भरत मेघवाल को दी गई है. स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी जीवन खान कायमखानी को दी गई है. पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील पारीक बनाए गए हैं.

इसी तरह, समन्वयक की भूमिका भंवर लाल बिश्नोई निभाएंगे. अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की अध्यक्ष योगिता शर्मा होंगी. सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप यादव बनाए गए हैं. खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन पठान होंगे.

ब्लॉक अध्यक्षों की भी हुई नियुक्ति

इसके अलावा, कांग्रेस ने जयपुर में सांगानेर और मानसरोवर ब्लॉक के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. नागौर के मिठडी और धौलपुर के राजाखेड़ा में भी ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए हैं.

इन नियुक्तियों के साथ, कांग्रेस ने अपनी नई टीम को मजबूत करने की कोशिश की है. इन नए अध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की चुनौती होगी.

 

Related posts

पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी…दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरा; जानें 10 राज्यों का मौसम

Report Times

Summer Season : जब नहीं थी बिजली, तब कैसे होती थी घर की कूलिंग और कैसे बनते थे आइसक्रीम

Report Times

चिड़ावा : मनरेगा कार्य बंद करने के आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment