Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानशुभारंभस्पेशल

राजस्थान रोडवेज को बड़ी सौगात, 12 सुपर लग्जरी समेत 172 नई बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

REPORT TIMES : राजस्थान रोडवेज को आज (6 सितंबर) 172 नई बसें मिल गईं. सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. इनमें 160 एक्सप्रेस और 12 सुपर लग्जरी बस शामिल हैं. आज हरी झंडी के बाद बसों का संचालन शुरू जाएगा. इससे पहले सीएम अमर जवान ज्योति पहुंचे, यहां उनका स्वागत डिप्टी सीएम मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया. मौके पर विधायक गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे. रोडवेज में शामिल ये सभी नई बसें BS-6 कैटेगरी की है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट लगी है. साथ ही धुएं के स्वच्छ निकास के लिए ‘आफ्टर ट्रीटमेंट सिस्टम’ भी है.

जयपुर-दिल्ली समेत इन रूट पर चलीं बसें

जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए 2 लग्जरी बसें चलाई गई है. जयपुर-दिल्ली के लिए 7 और जयपुर-जोधपुर-उदयपुर के लिए 3 लग्जरी बसे चलाई जाएंगी. वैशालीनगर डिपो में 40, शाहपुरा में 22, दौसा में 20, विद्याधर नगर में 22, जयपुर में 20, अजयमेरु और अजमेर में 7, हिंडौन, सवाईमाधोपुर, कोटपुतली, धौलपुर में 5 और भीलवाड़ा डिपो को 2 बसें दी गई हैं. बसों में एयर वेंटीलेशन अच्छा बनाने के लिए ‘रूफ हैच वेंटीलेशन सिस्टम’ लगाया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

महिला सुरक्षा का भी रखा ख्याल, लोकेशन भी होगी ट्रैक\

इन बसों में यात्रियों की सुविधा का खास तौर पर ख्याल रखा गया है. ब्लू लाइन बसों में भी सभी सीटों की पंक्ति में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है और साथ ही लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम भी एक्टिवेट है.

Related posts

सांड ने पटक-पटककर बुजुर्ग को मार डाला, चेहरे के आर-पार हो गया सींग

Report Times

जरूरी जानकारी जो जानना है जरूरी : चिड़ावा क्षेत्र में दो दिन होगी बिजली कटौती

Report Times

आज की तिथि और राशिफल

Report Times

Leave a Comment