Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशलहादसा

सांवलिया सेठ से 3 छात्रों ने मांगी मन्नत…पूरी होते दर्शन को गए, 2 की दर्दनाक मौत तीसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

REPORT TIMES : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में परीक्षा पास होने की मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ के दर्शन को गए झालावाड़ निवासी तीन छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है. सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के बाद वापस लौट रहे तीन छात्रों को एक ट्रेलर ने रौंद दिया, जिससे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त कर लिया है, जबकि फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है.

झालावाड़ के आतरवाड़ी निवासी हैं तीनों

जानकारी के अनुसार, यह हादसा चित्तौड़गढ़ के समीप ओछड़ी के पास हुआ है, जहां पर एक ट्रेलर ने पीछे से बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि झालावाड़ के आतरवाड़ी निवासी रामकिशन पुत्र दुर्गालाल भील, अर्जुन पुत्र मुकेश भील और नरेन्द्र पुत्र जोधराज भील मोटरसाइकिल से सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन को आए थे.

ट्रेलर ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर

इनमें से दो युवक 12वीं और एक युवक प्रथम वर्ष का छात्र था. वे सभी बीती शाम सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकले थे और आज वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उदयपुर-कोटा राजमार्ग-27 पर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित हो गई और नरेन्द्र एक ओर जा गिरा, जबकि दो युवकों को ट्रेलर ने रौंद दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सिर के ऊपर ट्रेलर गुजर जाने से राम किशन और अर्जुन की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार वालों का कहना है कि 11वीं कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने सांवलिया जी के दरबार में पास होने की मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर सांवलिया जी दर्शन की योजना बनाई. रविवार शाम झालावाड़ से रवाना होकर वे सांवलिया सेठ के दरबार पहुंचे और दर्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

एक मृतक और घायल जीजा-साला

बताया जा रहा कि कि मृतक राम किशन भील और घायल नरेन्द्र भील आपस में रिश्तेदार होकर जीजा-साला है. उधर हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर आई पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. हादसे में घायल नरेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

Related posts

Maidaan Movie Review: प्रेरणादायी इस स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म में दिल जीत लेगा अजय देवगन का परफॉर्मेंस

Report Times

Donald Trump की सोशल मीडिया कंपनी NASDAQ पर फिसली, स्टॉक का भाव 21.5% गिरा, एक अरब डॉलर का हुआ नुकसान

Report Times

राज्य को जंगलराज में ले गए नीतीश कुमार, बिहार की जनता तोड़ेगी नेताओं का भ्रम: भाजपा का वार

Report Times

Leave a Comment