REPORT TIMES : राजस्थान कार्मिक विभाग ने सोमवार को आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। जिला परिषद को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिल गए है। दो उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) के तबादले भी कर दिए गए। खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPCS) की अफसर सृष्टि को भी झुंझुनूं में पदस्थापित किया गया है। यह उनकी विशेष स्वीकृति पर राजस्थान में की गई की गई पोस्टिंग है।

झुंझुनूं SP की पत्नी हैं सृष्टि
उत्तर प्रदेश की रहने वाली सृष्टि यूपी सिविल सर्विसेज की अधिकारी हैं। वे बीते चार महीने से एपीओ (Awaiting Posting Orders) चल रही थीं। इस बार उन्हें झुंझुनूं में सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग का जिम्मा दिया गया है।
सृष्टि राजस्थान में तब आईं जब उनके पति और आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय करौली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उसी दौरान सृष्टि के राजस्थान में डेपुटेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। सेवा नियमों के मुताबिक आवेदन को स्वीकृति मिल गई और उन्हें राजस्थान कैडर में समायोजित कर दिया गया।


जिला परिषद को नया सीईओ मिला
झुंझुनूं जिला परिषद का सीईओ पद लंबे समय से खाली चल रहा था। इस पद पर अब वरिष्ठ आरएएस अधिकारी कैलाशचंद्र यादव को नियुक्त किया गया है। यादव वर्तमान में संयुक्त शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर के पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले 2008-09 में झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में एसडीएम रह चुके हैं। प्रशासनिक अनुभव और जिले की समझ को देखते हुए उनका चयन जिला परिषद के सीईओ पद के लिए किया गया है।

मलसीसर और नवलगढ़ एसडीएम बदले
मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा का तबादला रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह सुमन देवी (द्वितीय) को मलसीसर का नया एसडीएम बनाया गया है। वे दो महीने पहले तक बुहाना में एसडीएम थीं। पिछली सूची में उनका तबादला रामसर, बाड़मेर कर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें फिर से झुंझुनूं जिले में जिम्मेदारी मिली है।
वहीं, नवलगढ़ एसडीएम सुनिल कुमार झिंगोनिया, जो हाल ही में वकीलों से विवाद के बाद लंबी छुट्टी पर चले गए थे, उनका तबादला जसवंतपुरा (जालौर) कर दिया गया है। उनकी जगह अब कुलदीप सिंह शेखावत, जो रूपनगढ़ अजमेर में एसडीएम थे, को नवलगढ़ का नया उपखंड अधिकारी बनाया गया है।
