REPORT TIMES : चिड़ावा में नगरपालिका के प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध हो रहा है। 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान को दीपावली तक स्थगित करने की मांग को लेकर व्यापारियों और पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम नरेश सोनी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) रोहित मील को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका प्रशासन ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से 8 अक्टूबर से अभियान शुरू करने की सूचना दी है। प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि दीपावली सहित अन्य त्योहारों के चरम मौसम को देखते हुए ये अभियान चलाने का उचित समय नहीं है।

व्यापारियों ने अधिकारियों को बताया कि त्योहारों के लिए उन्होंने बड़ी मात्रा में सामान मंगवाया है और दुकानें भरी हुई हैं। इस समय अतिक्रमण हटाने से उन्हें अपना माल तुरंत हटाना पड़ेगा, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने इसे अव्यावहारिक और अन्यायसंगत बताया।
पार्षदों और व्यापारियों ने एसडीएम नरेश सोनी और ईओ रोहित मील से जनभावनाओं का ध्यान रखने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। उन्होंने अनुरोध किया कि अभियान को फिलहाल रोका जाए और दीपावली के बाद नई तारीख तय की जाए।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा, पार्षद सुमित्रा हजारीलाल सैनी, मैना देवी, लोकेश कटारिया, निखिल चौधरी, मनभरी देवी, सत्यपाल जांगिड़, रमाकांत, विनोद कुमार, बाबूलाल, गंगाधर सैनी, पूर्व पार्षद मनोज महमिया और मुकेश पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
