Report Times
latestOtherकरियरकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कोटा में फिर सुसाइड, डिप्रेशन में थी छात्रा, जेईई परीक्षा की कर रही थी तैयारी

REPORT TIMES 

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2024 में किसी छात्रा के सुसाइड का यह दूसरा मामला है. जिले बोरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली मृत छात्रा की पहचान निहारिका सिंह के रुप में हुई है, जो कोचिंग शहर में रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने वाली छात्रा काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. मृतका ने घर पर ही फांसी के फंदे पर झूल गई. मौके पर पहुंची पुलिस को मामले की सूचना तत्काल परिजनों को दी. छात्रा को लेकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सॉरी मम्मी-पापा..मेरे पास यही अंतिम विकल्प था 

इंजीनियरिंग छात्रा का एक सुसाइड लेटर उसके कमरे से पुलिस ने बरामद किया है. सुसाइ़ड लेटर में छात्रा ने दिल दहलाते हुए शब्दो में लिखा है, मम्मी- पापा मैं जेजेई एग्जाम नहीं पास कर पाऊंगी इसलिए मैं सुसाइड करने जा रही हूं. मैं लूजर हूं, मैं आपकी सबसे खराब बेटी हूं. सॉरी मम्मी-पापा..मेरे पास यही अंतिम विकल्प था.

इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी

मृतक छात्रा निहारिका सिंह अपने पिता के साथ बोरखेड़ा क्षेत्र में रहती थी. मृतका के पिता बैंक में गनमैन की नौकरी करते हैं. मृतका के चचेरे भाई विक्रम सिंह ने बताया कि निहारिका 12वीं कक्षा भी दोबारा से रिपीट कर रही थी.वहीं, उसका इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा के पेपर का टाइम टेबल भी आ गया था.

Related posts

विधिक चेतना शिविर में आए 343 प्रकरण, कई प्रकरण का निस्तारण

Report Times

चिड़ावा : एलआईसी शाखा प्रबंधक का किया स्वागत

Report Times

पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा की आग में सुलग रहा दक्षिण 24 परगना, गोली-बमबारी में एक दिन में TMC के 3 वर्कर्स की मौत

Report Times

Leave a Comment