https://youtu.be/H8DHH1jbtV8
पिलानी। शहर के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में रविवार को युवा विकास मंच की ओर से स्वेछिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। संयोजक सौरव शर्मा देवरोड, सुशील इंदौरिया और सुनील कटारिया ने बताया कि शिविर नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा और डॉ. राजपाल शर्मा की प्रेरणा से लगाया गया। इस दौरान एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी आरपी शर्मा, कैलाश चोटिया, मेहर कटारिया सहित कॉरोना योद्धाओं व रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।