झुंझुनूं जिला कलेक्टर यूडी खान ने एक आदेश जारी करते हुए झुंझुनूं शहर के वार्ड 1 के केके कॉलोनी में कर्फ्यू लगा दिया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार इस वार्ड में आर आर अस्पताल के सामने से केके कॉलोनी वाले रास्ते से सगीरा सर्किल तक पश्चिम दिशा का एरिया, सगीरा सर्किल से बिसाउ रोड पर गोयनका डेयरी तक दक्षिण दिशा तक कर्फ्यू में शामिल किया गया है।
ज्ञात रहे कि ये आदेश कलेक्टर ने एक ही परिवार के पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिये है। जयपुर से आए युवक के बाद उसके माता-पिता और दो बहनों की कोरोना रिपोर्ट कल ही रात को पॉजिटिव आई थी।
previous post