Report Times
Other

पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा

नई दिल्ली। कोरोना संकट से पूरा देश बेहाल है दुनियाभर के एक्सपर्ट्स इसकी वैक्सीन ढूंढने में लगे हुए हैं । इस बीच बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया इस दवा का इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवा तैयार हो। हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई हमने तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की और 100 लोगों पर इसका टेस्ट किया गया। तीन दिन के अंदर 65 फीसदी मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कहना है कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है । आज पतंजलि ने इस दवा को लॉन्च कर दिया है. दवा को लॉन्च करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा राम देव और आचार्य बाल कृष्ण सभी डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ इस दवा को लॉन्च किया । पतंजली का दावा है कि यह दवा कोरोना को हराने में सक्षम है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना की दवा ढूंढने में लगी हुई है, ऐसे में मुझे ये बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि पतंजलि ने कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार कर ली है इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है । इस दवा पर हमने दो ट्रायल किए है. पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है । पंतजलि का दावा है कि कोरोना को मात देने के लिए बनाई गई पहली आयुर्वेदिक दवा का नाम कोरोनिल रखा गया है । बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवा को बनाने में देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है जिसमें मुलैठी, काढ़ा समेत कई चीजों से बनाया गया है ।

Related posts

आईपीएल : वेड को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार

Report Times

चौधरी खाद बीज भंडार पर मनाई महाराजा सूरजमल की जयंती

Report Times

गुरावा बने शिक्षक संघ चिड़ावा उपशाखा अध्यक्ष

Report Times

Leave a Comment