Report Times
Otherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा की लोहिया स्कूल वाणिज्य परिणाम में टॉप पर

चिड़ावा। लोहिया सी.सै. स्कूल ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। माध्यमिक शिक्षा 12वीं बोर्ड वाणिज्य वर्ग के परिणाम में स्कूल की खुशी मोदी पुत्री ग्यारशी लाल मोदी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का समान निदेशक जगपाल सिंह यादव, प्रबन्ध निदेशक राम सिंह नेहरा,अभय सिंह बडेसरा, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिय़ा, सचिव प्रदीप नेहरा ओर प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, ग्यारसीलाल मोदी, सुशील मोदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खुशी मोदी ने 92, प्रिति शेखावत ने 89.40, हिमांशी मोदी ने 88.6 , कोमल शर्मा ने 87.60, राकेश ने 85, शुभम सोनी ने 84, साहिन बानो ने 83.2, दीपिका बलवादा ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 75 प्रशित से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को माल्यर्पण कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय मे 90 से ऊपर अंक प्राप्त किया। वही अर्थशास्त्र विषय में 11 विद्यार्थियों के 90 से अधिक अंक आए। वही शानदार परिणाम के लिए अर्थशास्त्र व्याख्याता कन्हैया लाठ, लेखाशास्त्र व्याख्याता मनोज शर्मा, व्यावसाय अध्ययन के व्याख्याता मुकेश वर्मा, हिंदी व्याख्याता मनोज और अनिता सांगवान, अंग्रेजी व्याख्याता संदीप फोगाट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता कविता सोनी ने किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य गुलजार खान, पूर्ण मल गजराज, सुरेश यादव, चैनसुख मेहरड़ा, प्रदीप सोनी, ओमप्रकाश बरवड़, अश्विनी सैनी, राकेश कुमावत, संदीप राव, पंकज शर्मा, जितेंद टेलर, राकेश, दिनेश जांगिड़, राजेन्द्र भास्कर, सुरेश भालोठिया, हरिराम शर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अमित शाह पर टिप्पणी कर फंसे राहुल गांधी, यूपी की अदालत ने किया समन

Report Times

क्रिकेट मैच हारने पर आया गुस्सा, दोस्त ने ही बैट से पीटकर उतारा मौत के घाट

Report Times

गहलोत के खेलमंत्री अशोक चांदना पर कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में जूते फेंके, सचिन पायलट जिंदाबदा के लगे नारे

Report Times

Leave a Comment