चिड़ावा।मालुपुरा गांव के पास सोमरा की ढाणी में सोमवार को तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। नायब तहसीलदार महेंद्र मूंड के नेतृत्व में हल्का पटवारी योगेश कुमार की देखरेख में अतिक्रमण को खुर्द-बुर्द किया गया। मामले के अनुसार ढाणी के गैर मुमकिन जोहड़ में पंकज, शेरसिंह, सुभाष ने अतिक्रमण कर रखा था। नायब तहसीलदार मूंड मौके पर पहुंचे। अतिक्रमियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।