Report Times
latestOtherआरोपकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिविरोध प्रदर्शनस्पेशल

कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय प्रेस मीट : कांग्रेसी बोले – हम सब राहुल गांधी के साथ’

REPORT TIMES 
चिड़ावा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को पिलानी रोड स्थित विधायक निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्दबाजी में रद्द करने का पुरजोर विरोध जताया और इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि हरेक कांग्रेसी राहुल गांधी के साथ खड़ा है। ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी जाति विशेष पर टिप्पणी नहीं की थी।
लेकिन सरकार की दमनकारी नीति के कारण फैसले के खिलाफ अपील करने से पहले ही संसद सदस्यता खत्म कर दी गई। कांग्रेस पार्षद राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की आज पूरा देश निंदा कर रहा है। इस तरह के कदम ही मोदी सरकार के पतन का कारण बनेंगे। वहीं एडवोकेट विनोद डांगी, सुरेंद्र सैनी, संजय नूनिया आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की। इस दौरान अभिषेक शर्मा सोनू, राकेश सोनी, सुरेश डांगी तेजप्रकाश सोनी, पूर्व सरपंच मोहनलाल, डॉ. यूसुफ, कमलदीप गोदारा, कमलेश कांगड़ा, मुकेश सैनी सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

फिर मिला नोटों का पहाड़, कांग्रेस के 2 विधायकों पर छापेमारी में ‘कालेधन का खजाना’

Report Times

‘कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव से खुश हैं?’ सोनिया गांधी बोलीं- लंबे समय से इसी का इंतजार था

Report Times

AICC सदस्यों की लिस्ट में दिखी गहलोत की जादूगरी! पायलट खेमे से केवल 4 नेताओं को मिली जगह

Report Times

Leave a Comment