Report Times
Otherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

सुलताना (चिड़ावा): देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

चिड़ावा। राजगढ़ से सुलताना आकर वारदात करने की फराक में घूमते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलताना में हरनारायण हॉस्पिटल के पास एक गाड़ी में संदिग्ध दो युवको को देखकर पुलिस को किसी ने सूचना दी। सूचना पर एसआई महेश कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र और महावीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसकी तलाशी लेने पर नांगली (राजगढ़) निवासी संजय पुत्र रोहिताश्व के पास देशी कट्टा तथा जेब में दो जिंदा कारतूस मिले। वहीं उसके साथी मुटाना मंगनी (राजगढ़) निवासी दीपक उर्फ काकरिया के पास दो जिंदा कारतूस मिले। एसआई महेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक
सुलताना क्षेत्र में लूट जैसी संगीन वारदात की फिराक में आए थे। उधर, ग्रामीणों को कहना है कि बाइपास रोड पर प्लॉट का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर एक पक्ष ने आरोपियों को सुलताना बुलाया था। जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है। वारदात के काम ली जा रही स्कोर्पियों भी जब्त की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Related posts

चिड़ावा : निरंजनलाल सैनी बने जिला आयोजना समिति सदस्य

Report Times

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की रंधावा और डोटासरा से मुलाकात, क्षेत्र के राजनैतिक परिदृश्य की दी जानकारी

Report Times

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कश्मीर के रहने वाले बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड

Report Times

Leave a Comment