Report Times
Otherउत्तर प्रदेशताजा खबरेंदेशराजनीतिसंतकबीरनगरसेमरियावां

सेमरियावां: 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सपा का आंदोलन

भाजपा सरकार में किसान बुनकर नौजवान हैं परेशान ,मो अहमद
मो. आजम खान की रिहाई सहित दस मांगे सम्मिलित
जर्जर सड़के बनी जनपद की पहचान

सेमरीयावां/संतकबीरनगर(यूपी)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार के दिन प्रदेश सरकार की गलत नीतियों ,व्यापक भ्रष्टाचार,अन्याय और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय खलीलाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मा राज्यपाल महोदय को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य मो अहमद ने रविवार सेमरीयावा स्थित अपने आवास पर बताया कि सपा के कददावर नेता सांसद मो आजम खान की रिहाई की मांग व फर्जी मुकदमे की वापसी सहित बेरोजगार युवकों को रोजगार, किसानो की धानफसल को अतिवृष्टि , ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा, गनना किसानो के बकाया मूल्य के भुगतान,बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराने,करोना काल की बिजली बिल माफ करने,फर्जी एनकाउंटर पर रोक,छात्रों की फीस माफी हो,महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा,अपराधों पर रोकथाम और खलीलाबाद विधान सभा की जर्जर एवं गड्ढा बनी सड़कों की वृहद मरम्मत,अस्पतालों में दवा की उपलब्धता,ब्लॉक से लेकर तहसील व जिला स्तर पर करोना काल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक आदिं मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
मो अहमद ने कहा कि जनपद की खस्ताहाल जर्जर सड़कें जनपद की पहचान बन चुकी हैं।जनता जान जोखिम में डालकर यात्रा करने हेतु विवश है। हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है। कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों का उपचार नहीं हो पा रहा है।प्राइवेट अस्पताल इनका शोषण कर रहे हैं।सरकार के तरफ से कोई रोक नहीं है।पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर ,फर्जी मुकदमे के नाम पर शोषण कर रही है।पुलिस बेलगाम है।ब्लॉक पर भ्रष्टाचार चरम पर है।विकास कार्य अवरुद्ध है। इन सब मामलों को लेकर सपा का आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा।

Related posts

ध्रुवीकरण को बढ़ावा-संविधान पर हमला मोदी सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी

Report Times

छात्रों की बड़ी जीत वन डे-वन शिफ्ट में होगा PCS एग्जाम

Report Times

चिड़ावा : पर्यावरण दिवस पर सीएचसी में पौधारोपण

Report Times

Leave a Comment