Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

लोहियाम टेलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट घोषित

REPORT TIMES 
चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित लोहियाम् टेलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट संस्था निदेशक रामसिंह नेहरा और जगपाल सिंह यादव ने घोषित किया। जिसमें तीन स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रत्येक स्तर पर प्रथम,द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की गई। विद्यालय सचिव प्रदीप नेहरा ने बताया कि प्रथम स्तर (उच्च माध्यमिक)में रितिका पुत्री उम्मेद सिंह प्रथम , डिना शर्मा पुत्री कृष्ण कुमार द्वितीय,रोहित पुत्र कृष्ण कुमार तृतीय,मनीष बराला पुत्र रमेश बराला चतुर्थ स्थान पर रहे। द्वितीय स्तर (माध्यमिक स्तर)पर जतिन फुलवरिया पुत्र सोहन लाल प्रथम,प्राची पुत्री प्रताप सिंह द्वितीय,रिया पुत्री रघुवीर सिंह तृतीय,खुशी पुत्री महेश कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे। तृतीय स्तर (उच्च प्राथमिक )पर आशीष बगड़िया पुत्र राजेश कुमार प्रथम,दीपांशु पुत्र बाबूलाल द्वितीय,मानस सोनी पुत्र मुकेश कुमार सोनी तृतीय,नितेशजेफ पुत्र रामस्वरूप मीणा चतुर्थ रहे।
इन प्रथम रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को लैपटॉप, द्वितीय को टैबलेट, तृतीय को साइकिल और चतुर्थ को स्मार्ट वॉच गिफ्ट में दी जाएगी  इनके अलावा अन्य दो सौ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग दिया जाएगा। जिनकी सूची विद्यालय में चस्पा कर दी जाएगी और उन्हें फोन द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। प्रिंसिपल  प्रमोदिनी दुबे और प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़ीया ने बताया कि जल्दी ही एक भव्य समारोह आयोजित कर सभी को पुरस्कृत किया जाएगा जिसकी तिथि और स्थान जल्दी जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थियों की जिज्ञासा को देखते हुए पहले परिणाम जारी किया गया है। निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावो की कमी नही है,अगर वो सही मार्गदर्शन से चले तो सफलता बहुत आसान है। इस अवसर पर एग्जाम कमेटी के गुलजार खान, प्रदीप सोनी, कन्हैया लाठ, संदीप राव, राजेंद्र भास्कर, राकेश मान, शिव कुमार शर्मा, जगदीश अग्रवाल, सुशील शर्मा, दीपिका चाहर, कविता सोनी, अनिता सांगवान, पवन जांगिड़, सुरेश भालोठिया, राहुल वर्मा, मुकेश वर्मा, रवि, कपिल सैनी, सुरेश यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार से हो गया है।

Report Times

जयपुर : आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक

Report Times

शेखावाटी अंचल से होगा ओवैसी का चुनावी शंखनाद , 50 विधानसभा सीटो के अल्पसंख्यक मतदाताओं की टटोलेंगे नब्ज जयपुर।

Report Times

Leave a Comment