Report Times
Otherताजा खबरेंदेशलाइवसंतकबीरनगरसेमरियावां

संत कबीरनगर : राह का रोड़ा बना पानी का दरिया

जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्राम वासियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना

गांव के मुखिया के घर जाने है ये मुख्य मार्ग

छापिया छितौना गांव का है मामला

संतकबीरनगर(यूपी)

Advertisement

नफीस सिद्दीकी

Advertisement

सेमरियावां विकास खंड क्षेत्र के छापिया छितौना गांव के मुखिया के घर जानेवाले मार्ग पर जमा है पानी और मुख्य रास्ता है गाँव में आने जाने का, जल निकासी की व्यवस्था न होने से राहगीरों को आने जाने में कठनाईयों का समाना करना पड़ता है।गांव निवासी इसरार का कहना है जब गांव के मुखिया के घर के सामने मार्ग का यह हाल है तो गांव के अन्य मार्गों का क्या हाल होगा। जल निकसी की व्यवस्था न होने से लोगों का जीवन नरकीय बन गया हैजल निकासी की व्यवस्था न होने से पूरा पानी सड़क पर पसरा रहने से राहगीरों को आवागमन में नाना प्रकार की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांवों में उफनाकर नालियों का गंदा पानी पूरे गांव में बहने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना तेज हो गई है।नाली निर्माण न होने से बरसात का पानी सड़क पर ही जमा है।घरों से फेंके गए कचरे सड़क पर पसरने से लोगों को उसी पर चल कर आने जाने की मजबूरी है।मो•अहमद ने बताया कि गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। जल निकासी के लिए एक अदद नाली न बनाए जाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। रिजवान अहमद ने बताया कि सरकार विकास के प्रति कितना भी ध्यान दें मगर स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आमजन को मुश्किलों का सामना करने की मजबूरी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जयपुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिली सफलता, मां और दो मासूम बच्चों के हत्यारे को यूपी से किया गिरफ्तार_

Report Times

संतकबीरनगर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल

Report Times

पूनम पांडे हुईं ‘लॉक अप’ से बाहर, फिनाले न जीतने पर फूट-फूट कर रोईं

Report Times

Leave a Comment