REPORT TIMES
भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और लास्ट डेट में सिर्फ 4 दिन और बचे हैं. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के जरिए 16 फरवरी 2023 तक आवेदन कर लें. निर्धारित लास्ट डेट के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डाक विभाग यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के विभिन्न सर्कलों में 40889 रिक्त पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती करेगा. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से जारी है.
क्या मांगी गई है शैक्षणिक योग्यता ?
ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर, टाइपिंग और स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए.
इन पदों के लिए उम्र 18 वर्ष के 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थी को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी व एसटी श्रेणी को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
किस तरह होगा चयन ?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. इस भर्ती से संबंध अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.