Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइलसिनेमा

सिजेन खान को 44 की उम्र में हो गया सच्चा वाला प्यार, गर्लफ्रेंड से करने वाले हैं शादी

कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) को टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक बताया जाता है इस शो में सिजेन खान (Cezanne Khan) ने लीड अभिनेता की भूमिका निभाई थी अनुराग के कैरेक्टर में रेटसंदेहो ने सिजेन (Cezanne Khan) को काफी पसंद किया था लेकिन टीवी की दुनिया में प्रेरणा पर जान छिड़कने वाले अनुराग रियल लाइफ में आजतक कुंवारे हैं लेकिन अब लग रहा है कि उन्होंने शादी का मन पूरी तरह से बना लिया है जी हां सिजेन (Cezanne Khan Age) 44 वर्ष के हैं पर कुंवारे हैं मगर अब उन्हें उनके सपनों की रानी मिल चुकी है हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सिजेन खान (Cezanne Khan Personal Life) ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए

सिजेन (Cezanne Khan) ने बताया कि वो अपनी गर्लफेंड अफसीन संग शादी करने के लिए एकदम तैयार हैं आयु में सिजेन (Cezanne Khan Girlfriend) से तीन वर्ष छोटी हैं अफसीन वो उत्तरप्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं इसके अलावा वो बिरयानी भी बहुत ही बढ़िया बनाती हैं वर्ष 2020 में सिजेन (Cezanne Khan) ने अफसीन (Afseen) के हाथ की बनी बिरयानी खाई और उसके बाद उन्हें प्रपोज कर दिया एक इंटरव्यू में सिजेन (Cezanne Khan Interview) ने बताया कि दोनों तीन वर्ष से साथ हैं और बहुत खुश हैं

उन्होंने कहा कि यदि कोरोना (Corona) का कहर नहीं बरपा होता तो उन्होंने बहुत पहले ही शादी कर ली होती आगे सिजेन (Cezanne Khan) ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष के बाद शादी करने के लिए सोची थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शादी के लिए कोई परफेक्ट एज नहीं होती है आयु के इस पड़ाव पर भी सिजेन सिंगल हैं इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि वो शादी (Cezanne Khan Wedding) को लेकर जल्दबाजी नहीं कर सकते थे वो किसी ऐसे लड़की की तलाश में थे जो बहुत सिंपल हो और परिवार का ध्यान रखे साथ ही निष्ठावान भी हो

Related posts

जीवनी इंटरनेशनल में कम्युनिटी भोजन का आयोजन

Report Times

भास्कर इन्वेस्टिगेशन: स्पीड और लापरवाही ने हर तीसरे दिन कुचली दाे जिंदगियां 3 महीने में 66 की माैत, बीते दाे दिन में ही 15 की जान गई

Report Times

प्रिंस‍िपल ने छात्रा को छेड़ा, मह‍िलाओं ने पटक-पटक कर पीटा; फाड़े कपड़े

Report Times

Leave a Comment