Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्म

जाने गौमाता की सेवा मात्र से नारायण तक पहुंचा जा सकता है, होते हैं ये लाभ

धर्म: प्रत्येक जीव सम्मान का अधिकारी है हिंदुस्तानीय संस्कृति में प्रत्येक जीव को सम्मान दिया भी जाता है पुराणों में ऐसी बाते कहीं गई है जिसमें पशु-पक्षियों का वर्णन देवता स्वरूप में किया जाता है जैसा कि हम सभी जानते हैं गरुड़ देवता भगवान विष्णु के वाहन है, तो नाग शिव के गले का हार है मां दुर्गा शेर पर सवार है, तो कार्तिकेय के साथ मयूर वाहन है इसी प्रकार इस शास्त्रों में गाय के महत्व को सर्वोपरि माना गया है गाय को गौमाता कहा गया है पुरातन काल में इसे गौ-धन कहा जाता था स्वयं भगवान श्री कृष्ण गौ माता के भक्त थे उनका लगभग पूरा जीवन गायों के इर्द-गिर्द ही बीता

33 करोड़ देवी-देवताओं का वास

कहा जाता है गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है धर्मशास्त्रों के मुताबिक जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है, धर्म का नाश होता है, तो पृथ्वी परम पिता परमेश्वर के पास गौमाता के रूप में पहुंचती है तथा पाप का बोझ कम करने की प्रार्थना करती है गौ माता की पुकार सुनकर प्रभु पाप का अंत करने के लिए स्वयं अवतरित होते हैं और पापियों का विनाश करके धर्म की पुनः स्थापना करते हैं इससे यह पता चलता है कि पृथ्वी में बढ़ रहे पापों का नाश करने के लिए परमपिता से आग्रह पृथ्वी मां गौमाता के रूप में करती हैं

ग्रंथों के मुताबिक, गौमाता के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है गौमाता के शरीर का शायद ही कोई भाग ऐसा हो, जिस पर किसी देवता का वास न हो इस प्रकार गौमाता संपूर्ण ब्रह्मांड अर्थात साक्षात नारायण का स्वरूप हैं इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है कि मात्र गौमाता की पूजा-अर्चना करने से सृष्टि के 33 करोड़ देवी – देवताओं की आराधना का फल मिलता है इसलिए घर में बनी पहली रोटी गौमाता को खिलाने का प्रावधान है इससे गौमाता के साथ-साथ नारायण का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है नारायण तक पहुंचने का सीधा रास्ता गौमाता की ओर से गुजरता है

गौमाता की सेवा करने वाले को अंत में बैकुंठ की प्राप्ति होती है जो जाहीरि गौमाता की सेवा करता है, वह जीवन-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है यानी जिस घर में गौ माता का वास होता है, वहां 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं इस प्रकार गौमाता की सेवा करने वाले को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है घर-परिवार में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है

Related posts

2024 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया ने दिया इस्तीफा; BJP में शामिल होंगे

Report Times

जयपुर:- कैबिनेट का बड़ा फैसला:अब इंजीनियरिंग सेवा में भी मिलेगी EWS को आयु सीमा में छूट

Report Times

डॉक्टर की रिपोर्ट देख राजस्थान सरकार के अफसरों की उड़ी नींद

Report Times

Leave a Comment