Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस विधायकों के गले में लगा देने चाहिए कैमरे’

 REPORT TIMES : राजस्थान विधानसभा में सीसीटीवी कैमरों को लेकर चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. जहां कांग्रेस विधायक इस कदम का विरोध कर रहे हैं, वहीं बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों के तो गले में ही कैमरे लगा देने चाहिए ताकि उनकी हर हरकत और भाषा रिकॉर्ड हो सके.

‘बिग ब्रदर और जग्गा जासूस’ कहकर हंगामा 

हाल ही में विधानसभा में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात विपक्ष कह रहा है. इसका पुरजोर भी विरोध हो रहा है. कांग्रेस विधायकों ने इन कैमरों को ‘बिग ब्रदर’ और ‘जग्गा जासूस’ कहकर हंगामा किया और प्रदर्शन किया था. उनका कहना है कि ये कैमरे उनकी निजता का हनन करते हैं. इसी प्रदर्शन पर गोपाल शर्मा ने अपनी बात रखी और कांग्रेस के विरोध को गैर-जरूरी बताया.

‘सदन में स्पीकर के लिए कैसी भाषा इस्तेमाल की गई?’

गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के विरोध को खारिज करते हुए कहा कि उनके विधायकों की भाषा और आचरण को देखा जाना चाहिए, जो अक्सर सदन की गरिमा के खिलाफ होता है. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा, सदन में स्पीकर के लिए किस भाषा का इस्तेमाल किया गया? मीडिया में वह खबरें भी आई थीं. अगर उसका कहीं खंडन आया हो कांग्रेस की तरफ से तो बता दीजिए?’ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक बुदबुदाते हुए भी किसी के लिए अपशब्द कहते हैं, तो वह गले के कैमरे से रिकॉर्ड पर आ जाएगा. उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि बीजेपी, विपक्ष के हंगामे और असंसदीय व्यवहार को रिकॉर्ड पर लाना चाहती है.

‘जनता के सामने आनी चाहिए सच्चाई’

गोपाल शर्मा ने कहा कि सदन की कार्यवाही जनता के लिए होती है, और यह उनका अधिकार है कि वे जानें कि उनके प्रतिनिधि सदन में कैसा बर्ताव करते हैं. उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से पारदर्शिता बढ़ेगी और कोई भी विधायक सदन के अंदर कुछ भी अनुचित बोलने से पहले सोचेगा.

‘वो नहीं चाहते कि उनका व्यवहार रिकॉर्ड हो’

कांग्रेस के ‘निजता’ वाले तर्क पर उन्होंने कहा कि जब विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता है, प्रेस गैलरी में पत्रकार बैठे होते हैं, और सदन में 199 सदस्य मौजूद होते हैं, तो प्राइवेसी का सवाल ही कहां उठता है? उनका मानना है कि कांग्रेस का यह विरोध सिर्फ इसलिए है क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनका व्यवहार रिकॉर्ड हो. गोपाल शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ निजता का मामला नहीं है, बल्कि सदन की परंपराओं और गरिमा का मामला है.

Related posts

बीजेपी की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे सीपी जोशी? न गुटबाजी खत्म हुई और न ही समीकरण सधे

Report Times

शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी, निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़

Report Times

राजस्थान में आज तूफानी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट:गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात का दिखेगा असर; 60-70KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

Report Times

Leave a Comment