Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

इस कारण से इंडियन आइडल तेलुगु के निर्माताओं को जमकर ट्रोल कर रहें हैं लोग

गायिका और डबिंग आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने भारतीय आइडल ऑयलुगु के निर्माताओं की आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल शो के तीन जजों में शामिल मीटू इल्जामी कार्तिक को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय आइडल ऑयलुगु के निर्माताओं को जमकर ट्भूमिका किया जा रहा है. ऐसे में अब वर्ष 2018 में गायक कार्तिक पर उत्पीड़न का इल्जाम लगाने वाली गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जज बने कार्तिक, नित्या मेनन और थमन एस एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर लिखा है, पीड़ितों को कार्य खोजने में कठिनाई होती है, जबकि इल्जामी जज बनते हैं. यूजर ने अपने इस पोस्ट में लिखा कुछ विशेषण जरूरी है. वह कार्तिक नहीं है, मीटू कार्तिक है. पीड़ितों को कार्य खोजने में कठिनाई होती है, लेकिन इल्जामी जज होंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चिन्मयी स्त्रीओं और बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार और भेदभाव के मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने वर्ष 2018 में सिंगर कार्तिक पर लगे मीटू के इल्जामों को प्रमुख रूप से उजागर किया था.

Advertisement

इसी बीच गायक कार्तिक भारतीय आइडल ऑयलुगु को जज कर रहे हैं. इसका 25 फरवरी को प्रीमियर होने वाला है. कार्तिक को श्री रामचंद्र द्वारा इनकमोजित भारतीय ऑयलुगू के भव्य का कर्टेन-रेजर इवेंट में निथ्या मेनन और अन्य के साथ परफॉर्म करते हुए देखा गया था.

Advertisement

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चेन्नयी ने इसे साझा करते हुए लिखा मुझे इस बारे में कई संराष्ट्र मिले हैं, जैसे कोई कानूनी रूप से सिस्टम से लड़ रहा है. मेरे लिए इस तरह की हर घटना पर प्रतिक्रिया देना काफी थकाऊ है. जबकि बाकी सब बैठकर केवल ड्रामा देखते हैं. यौन उत्पीड़न एक सामाजिक समस्या है और हर किसी को आगे बढ़ कर इस पर कार्य करने की आवश्यकता है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चिन्मयी स्त्रीओं और बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार और भेदभाव के मुद्दों पर हमेशा से ही मुखर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने वर्ष 2018 में सिंगर कार्तिक पर लगे मीटू के इल्जामों को प्रमुख रूप से उजागर किया था.

Advertisement

इसी बीच गायक कार्तिक भारतीय आइडल ऑयलुगु को जज कर रहे हैं. इसका 25 फरवरी को प्रीमियर होने वाला है. कार्तिक को श्री रामचंद्र द्वारा इनकमोजित भारतीय ऑयलुगू के भव्य का कर्टेन-रेजर इवेंट में निथ्या मेनन और अन्य के साथ परफॉर्म करते हुए देखा गया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Vande Bharat के यात्रियों के लिए आया बड़ा अपडेट, अब मिलेगा केवल आधा लीटर पानी, जानें रेलवे ने क्या बतायी वजह

Report Times

22वीं बटालियन द जाट रेजिमेंट का 10 वां स्थापना दिवस मनाया

Report Times

IPL 2024: शाहरुख खान संग आईपीएल मैच देखना पसंद नहीं करती हैं जूही चावला, कारण जान लगेगा झटका

Report Times

Leave a Comment