Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

मुजफ्फरनगर में एक सामूहिक बलात्कार की पीड़िता ने कर ली ख़ुदकुशी, जानिए क्या है मामला?

लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक गैंग रेप की पीड़िता ने ख़ुदकुशी कर ली पुलिस ने मुकदमा रेट्ज कर युवती के मृत शरीर उसके घर से बरामद कर लिया है पुलिस ने बताया है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस मामले की जाँच कर रही है घटना मुजफ्फरनगर के भीतर आने वाले चांदपुर गांव के शाहपुर पुलिस स्टेशन की है

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 19 वर्ष की गैंग रेप पीड़िता की मृत शरीर उसके घर पर मिली है पुलिस मान रही है कि पीड़िता ने ख़ुदकुशी की है सर्किल ऑफिसर (CO) विनय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवती का मृत शरीर उसके घर पर फंदे से लटका हुआ था पुलिस ने मृतका के पूरे घर की तलाशी ले ली है पीड़िता के परिवार के मुताबिक, घटना के समय वह घर में अकेली थी

उसके पिता उस समय नौकरी पर गए हुए थे, जबकि मां किसी कार्य से बाहर गई हुई थीं पुलिस के मुताबिक, युवती से 3 साल पूर्व ले 2019 में 4 लड़कों ने गैंग रेप किया था इस मामले में सभी चारों इल्जामियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था गैंग रेप को अंजाम देने वाला मुख्य इल्जामवैसे कारागार में है

Related posts

Eid-ul-Fitr 2024 : बुराइयों को त्याग कर नेकी को जीवन में शामिल करना सिखाता है जश्न-ए-ईद

Report Times

संसद की सुरक्षा अब संभालेगी CISF, दिल्ली पुलिस की छुट्टी

Report Times

तुला समेत इन 6 राशि वालों की नौकरी में चमकेगी किस्मत, किन लोगों को मिलेगा प्रमोशन… पढ़ें राशिफल

Report Times

Leave a Comment